बजट घोषणाओ के बाद विधायक प्रताप गमेती का हुआ भव्य स्वागत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बजट घोषणाओ के बाद विधाय कप्रताप गमेती का हुआ भव्य स्वागत*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 1मार्च
बजट में गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र को मिले ऐतिहासिक उपहारों के बाद विधायक प्रताप गमेती का गोगुन्दा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।विधायक प्रताप गमेती को रास्ट्रीय परिषद का सदस्य नियुक्त होने पर आज गोगुन्दा में स्वागत एवं अभिनन्दन किया।गोगुन्दा में उपजिला चिकित्सालय ,ट्रॉमा सेंटर एवं सायरा में महाविद्यालय की घोषणा से क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
गोगुन्दा प्रताप सर्कल पर माला पहनाकर स्वागत किया।प्रताप गमेती का गोगुन्दा आगमन पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने साफा और माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ गमेती का स्वागत किया।भाजपा के सभी मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।गोगुन्दा स्थित पंचायत समिति सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।विभिन्न प्रकार की सौगात मिलने के बाद स्वागत कार्यक्रम के दौरान अनेक बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी थी।विकास को जोड़ने वाली घोषणा से क्षेत्र में विकास के सोपान तय होंगे।गोगुन्दा को मिली सौगात के लिए विधायक प्रताप गमेती ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।इस सौगात से विकास की गति तेज होगी और इसका श्रेय जनता के प्यार और विश्वास को दिया।तीन बार के विधायक प्रताप गमेती ने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा की है।
गमेती ने धरातलीय क्रियान्वयन के विकास का भरोसा जताया तथा अपने कार्यकाल के दौरान अभूतपूर्व विकास का आश्वासन भी दिया।सुरेश तेली ने बताया कि घोषणाओ के लिए विधायक प्रताप गमेती का स्वागत कार्यक्रम रखा।स्वागत कार्यक्रम के मौके पर उप प्रधान लक्ष्मणसिंह झाला,गोगुन्दा मंडल अध्यक्ष निखिल कोठारी नान्देशमा मंडल अध्यक्ष नवलसिंह चदाणा सायरा मंडल अध्यक्ष करन जोशी वरिष्ठ भाजपा नेता लालसिंह झाला नाहरसिंह देवड़ा बाबूलाल सुथार अम्बालाल जोशी पूर्व जिला मंत्री दयालाल चौधरी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राव पूर्व उप प्रधान पप्पू राणा भील पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सेन महामंत्री सायरा ललिता जोशी मंडल प्रतिनिधि डीसी मेघवाल युवा मोर्चा महामंत्री जितेश पालीवाल युवा नेता दिनेश चौधरी गणेश देवड़ा ओबीसी मोर्चा सुरेश तेली वार्ड पंच ओमसिंह चंद्रेश गमेती सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
