नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सायरा से सूरत के लिए निजी बस का आज संचालन शुरू ,सायरा सूरत रोडवेज बस कई महीनों से बंद – भारत दर्पण लाइव

सायरा से सूरत के लिए निजी बस का आज संचालन शुरू ,सायरा सूरत रोडवेज बस कई महीनों से बंद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सायरा से सूरत के लिए निजी बस का आज संचालन शुरू ,सायरा सूरत रोडवेज बस कई महीनों से बंद

कांतिलाल मांडोत

उदयपुर 15 दिसम्बर
उदयपुर जिले के सायरा सूरत की नई बस का संचालन शुरू हो गया।।केलवाड़ा से सायरा और वाया गोगुन्दा से सूरत के लिए शाम को बस परवाना होगी।उल्लेखनीय है कि सायरा से सूरत की बस कई महीनों से बंद है।ग्रामीणों ने उदयपुर डिपो के चीफ को बस शुरू करने का आग्रह किया गया था।लेकिन कंडम बस का हवाला देकर बस का अभाव बताते हुए 40 साल से चली आ रही बस को बन्द कर दिया गया।सायरा सूरत के लिए हररोज यात्रियो का आवागमन होता है।

 

ग्रामीणों ने अनेक बार गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों ने बस का अभाव होने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया।सायरा से सूरत और सूरत से केलवाड़ा वाया सायरा के लिए बस शुरू की गई है।पालीवाल बस सर्विस के नामकरण वाली बस का आज शाम विधि अनुसार उदयपुर से रवाना किया और सूरत से आमंत्रित मेहमानों के समक्ष सूरत से केलवाड़ा वाया सायरा के लिए पालीवाल बस को रवाना किया गया।सूरत सायरा और सायरा सूरत की बस को राजनैतिक द्वेषता के कारण बन्द कर दी गई।गोगुन्दा से हजारो प्रवासी रोजगार के लिए सूरत में स्थायी है।बस की अनुमति मिलने के बाद गोगुन्दा के एक प्रभावशाली परिवार ने स्वामित्व वाली निजी बस रवाना की गई।केलवाड़ा से वाया सायरा सूरत की बसे रवाना की गई।इसमे पालीवाल की दो बसे ग्रामीणों की सेवा के लिए हमेशा संचालित रहेगी।केलवाड़ा से सूरत और सूरत से केलवाड़ा वाया सायरा केलिए बसे रवाना की गई है।

 

निजी बस शुरू की गई है।जिसमे शाम को केलवाड़ा से वाया सायरा होकर उदयपुर पहुंची और वहां से सूरत के लिए और सूरत के वाडा स्थिति ग्राउंड में पालीवाल बस को शुभ मुहूर्त में रवाना किया।वाडा स्थित बस पार्किंग में गोगुन्दा क्षेत्र के अनेक महानुभाव उपस्थित थे।सायरा सूरत रोडवेज की बस अभी हाल में बन्द है।लेकिन राजस्थान में राजनैतिक द्वेषता के कारण स्थानीय अधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की दखलंदाजी बड़ा कारण बनी थी।अब रोडवेज बस का संचालन कुछ दिन में शुरू हो जाएगा।शान्तिलाल पालीवाल ने बताया कि सूरत से वाया सायरा से केलवाड़ा के लिए दो बस का संचालन शुरू कर दिया है।आज केलवाड़ा से वाया सायरा होकर बस उदयपुर पहुंची और सूरत के लिए रवाना की गई।उधर,सूरत के वाडा स्थित पार्किंग में पालीवाल बस को सुचारू रूप से हरीझंडी बताकर रवाना किया।सायरा सूरत की रोडवेज बस का संचालन रुकने से यात्रियो को मायूस होना पड़ा था।उदयपुर सायरा के लिए बस रवाना की तो सूरत से शुभ मुहूर्त में नारियल फोड़कर बस रवाना की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031