देवला खंड में नौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का किया शिलान्यास*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देवला खंड में नौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का किया शिलान्यास*
उदयपुर 19 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले देवला गांव मेंराजस्थान के पूर्व मांगीलाल गरासिया ने बुधवार को गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के देवला मंडल में नौ करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाली इन सड़कों में एन एच 27 से चिलरवा सम्पर्क सडक राशि तीन करोड़ 67 लाख रुपए, चापा की नाल से पाली जिले की सीमा कोयलवाग तक राशि दो करोड़ 80 लाख रुपए एवं पीपली खेड़ा से सेमल सम्पर्क सडक लाख दो करोड़ 84 रुपए शामिल हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, गोगुंदा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, देवला मंडल कांग्रेस अध्यक्ष नीका राम गरासिया, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालु भाई भील, केसर सिंह रामा, पंचायत समिति सदस्य भाणाराम दीपक गमेती, सरपंच शांति देवी, फूलीबाई, बसंती देवी गरासिया, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर राजाराम , वीरचंद वार्डपंच लछमा राम गरासिया, उप सरपंच रावताराम, मोती राम सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space