धोलीघाटी स्थित 132 केवी सेंटर से सप्लाई बंद रहेगी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धोलीघाटी स्थित 132 केवी सेंटर से आज सप्लाई बंद रहेगी
उदयपुर 1 नबम्बर
उदयपुर जिले के गोगुन्दा धोलीघाटी स्थित 132 केवी सेंटर से आज 2 नवम्बर को विधुत सप्लाई बन्द रहेगी।132 केवी सेंटर से रखरखाव के कारण बिजली सप्लाई निश्चित समय तक बन्द रखी गई है।आज 2 नवम्बर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक धोलीघाटी से मुख्य केंद्र 132 केवी सेंटर से विधुत बन्द की जाएगी।132 से जुड़े सभी 33 केवी सेंटर जीएसएस पर विधुत सप्लाई बंद रहेगी।गोगुन्दा जेईएन गौरव मलिक ने बताया कि आज दिनांक 2 नवंबर प्रातः 10बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रखरखाव के कारण बन्द रहेगी। 33 केवी सेंटर क्रमशः गोगुन्दा मजवाद ,चोर वावड़ी नान्देशमा, वास, पानेर ,जसवंतगढ़ सायरा कमोल एवं विसमा से जुड़े सभी जीएसएस पर विधुत सप्लाई बंद की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space