डॉ . दिव्य प्रभा जी म सा . को *श्रमणी सूर्या* पद से सम्मानित किया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कपासन में पुष्कर मुनि म सा की जन्म जयंती मनाई
डॉ . दिव्य प्रभा जी म सा . को *श्रमणी सूर्या* पद से सम्मानित किया गया
उदयपुर 2 अक्टूबर
कांतिलाल मांडोत
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ कपासन में एसआर वाटिका में भव्य आयोजन किया गया। उपाध्याय पुष्कर मुनि म .सा . की 114वी जन्म जयंती एवं कुसुम वति जी म.सा. की 99 जन्म जयंती के साथ महासाध्वी उप प्रवर्तिनी डॉ .श्री दिव्य प्रभा जी म. सा की 50 वीं दीक्षा स्वर्ण जयंती के अवसर पर एस .आर .वाटिका में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ . किरण मल धारीवाल उपसभापति नासिक रोड ध्वजारोहण कर्ता कमलेश खोखावत, राजेन्द्र खोखावत डबोक,समारोह के विशिष्ट अतिथि विजय कुमार रांका उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि बारडोली से साध्वीवृन्द की दीक्षा जयंती एवं पुष्करमुनि म सा की जन्म जयंती पर आए। ।इस अवसर पर श्रावक संघ कपासन द्वारा महासाध्वी जी को *वाणी भूषण* के पद से अलंकृत किया ।अलंकरण पत्र संघ अध्यक्ष अनिल बाघमार हेमंत सिरोया अशोक बाफना सूर्य प्रकाश सिरोया द्वारा महासाध्वी को अलंकृत किया गया।प्रवर्तक राजेंद्र मुनि जी म सा व उपाध्याय रमेश मुनि जी म. सा . ने साध्वी दिव्य प्रभा जी को पत्र एवं आदर की चादर भेज कर *श्रमणी सूर्या* पद से अलंकृत किया गया।
स्थानीय संघ के चार्तुमास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया को जैन कान्फ्रेंस के अध्यक्ष श्री निर्मल पोखरना ने संघ सेवा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया । साध्वी निरूपमा व साध्वी आर्या ने विचार व्यक्त किये । महिला मण्डल व बालिका मण्डल ने नाटिका प्रस्तुत की ।नवकारशी एवं गौतम प्रसादी के लाभार्थी लक्ष्मी लाल विमल कुमार ओम प्रकाश पुखराज चण्डालिया व पत्रिका के लाभार्थी करण सिंह रूप सिंह डांगी व नगर पालिका के अध्यक्ष मंजू सोनी को संघ द्वारा सभी को शॉल उपरणा से सम्मानित किया गया ।
धर्म सभा में महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश व चित्तौड़गढ़ मसूदा भादसोडा आसींद सांवरिया जी राशमी डबोक रेलमगरा खेमली पांडोली सुरपुर सिंहपुर उदयपुर पाली मारवाड़ फतेहनगर अकोला सनवाड भीलवाड़ा कुंवारिया विजयनगरआदि अनेक क्षेत्रों से हजारों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे । भादसोड़ा संघ ने 2024 की चार्तुमास की विनती रखी । धर्मसभा मे आए महानुभावो का महासाध्वी व गुरुदेव के प्रति आस्था रखने वालो का हार्दिक आभार संघ के महामंत्री हेमंत सिरोया ने व्यक्त किया। सभा का संचालन राहुल जैन और अखिलेश चंडालिया ने किया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space