गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती की मांग पर राज्य पीडब्यूडी विभाग ने पांच करोड़ की राशि की दी मंजूरी,निर्माण कार्य का निर्देश*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती की मांग पर राज्य पीडब्यूडी विभाग ने पांच करोड़ की राशि की दी मंजूरी,निर्माण कार्य का निर्देश*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 13 मार्च
गोगुन्दा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों की सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार ने राशि की मंजूरी दी है।पांच साल से खस्ताहाल सड़को पर दुपहिया वाहन और भारी वाहन चलाना बड़ी मशक्कत भरा कार्य था।क्षेत्र में नवनिर्वाचित भाजपा प्रत्याशी तीसरी बार विधायक बनते ही राज्य सरकार के मार्गदर्शन में विकासलक्षित कार्यो की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया।कार्यपालिका और विधायिका का समन्वय हर वर्ग के उत्थान के लिए आवश्यक है।उसी के अनुरूप सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के इस विजन के साथ डबल इंजन सरकार की विकास की तेज गति से तहसील स्तर और गांवो में विकास के पंख लग रहे है।भाजपा का एक ही धैर्य रहा है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे,उसके लिए कृत संकल्प नेताओ और कार्यकर्ताओं ने तन तोड़ मेहनत का बीड़ा उठाया है।पिछली सरकारों के पास विजन नही था।उनको कुछ करना ही नही था।जिसके कारण भारत की तरक्की पर ग्रहण लग गया।पिछले वर्षों से पैसे के अभाव में अधर में लटकी सड़क निर्माण की योजनाओ को फिर से नई सरकार के गठन के साथ ही पीडब्यूडी मंत्री दिया कुमारी ने गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती की अनुशंसा पर पांच करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।इसके साथ ही आदेश जारी करते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए,ताकि लोगो को असुविधाओं से मुक्ति मिले।
यह स्वीकृति गोगुन्दा से सेनवाडा ,झाड़ोल के महाखेत को जोड़ने वाली सड़क के लिए 3.30 किमी सड़क निर्माण के लिए 2.17 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।सेनवाड़ा से झाड़ोल मार्ग खुलने पर विधायक प्रताप गमेती को जनता जनार्दन ने धन्यवाद प्रेषित किया गया।कुंडाल से अवानी सड़क मार्ग के लिए 131 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।जबकि वास नुरसिहपुरा के सड़क निर्माण के लिए 16 लाख की राशि मंजूर की गई।काड से रानीआबा 96 लाख और विष्णु होटल से मजावड़ी तक 40 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।सड़क निर्माण नही होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।किसी भी प्रकार का पूर्वाग्रह छोड़कर सकारात्मक सोच के साथ सड़क निर्माण और क्षेत्र में पिछली सरकारों के कार्य की अपूर्णीय क्षति को पूर्ण करने का सरल प्रयास विधायक प्रताप गमेती और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया है।क्षेत्रीय जनता ने सरकार और विधायक का आभार व्यक्त किया गया।बारिश के समय लोगो को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और गोगुन्दा में भाजपा के विधायक के समन्वय की कमी के कारण भेदभावपूर्ण रवैया विकास में बड़ा रोड़ा था।लेकिन अब डबल इंजन की सरकार भेदभाव बिना जनता के साथ न्यायसंगत अभिप्राय अपना कर क्षेत्र में विकास कार्यो को नए पंख देकर उड़ान भरने के लिए तैयार कर रही है।हर क्षेत्र में विकास की लौ ऐसे ही सुलगती रहेगी।जिसका जनता को पूरा भरोसा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space