माहेश्वरी हसलर्स ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महिलाओ ने क्रिकेट में उड़ाई गिल्लियां,, की अपील ” हाउ वाज देट,
माहेश्वरी हसलर्स ने जीती वॉलीबा प्रतियोगिता
उदयपुर 23 मई
कांतिलाल मांडोत
महेश नवमी महोत्सव – 2023 के आयोजनों की श्रृंखला में नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की और से चल रहे विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और खेल आयोजनों के तहत सोमवार को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शोभागपुरा 80 फिट रोड स्थित द कोटियार्ड प्ले ग्राउंड में खेला गया।
संयोजक जितेश अजमेरा और दिव्यांश ईनाणी ने बताया कि बताया कि क्रिकेट का उद्घाटन कविता जागेटिया पहली बॉल खेल कर किया। 10 टीमों के बीच हुए मैच में महिलाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह और खेल की भावना देखते ही बन रही थी, कहीं मिस फील्डिंग पर तो कही बेहतरीन कैच, विकेट लेने और चोक्के- छक्कों की बारिश से मैदान से बाहर क्रिकेट का आनंद ले रहे समाज जनों की हुटिंग ने खिलाड़ियों के जोश को मध्यरात्रि तक बरकरार रखा।उपाध्यक्ष अमित मंत्री और शिवम मूंदड़ा ने बताया कि रविवार को हुए वॉलीबाल मुकाबलों में मेंटोर गजेंद्र मूंदड़ा की टीम माहेश्वरी हसलर्स ने जीत दर्ज की ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
