मजावडी खाखडी में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत 226 फोन बंटे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मजावडी खाखडी में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत 226 फोन बंटे
उदयपुर 15 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील की मजावड़ी व खाखडी में आज पात्र महिलाओ ओर बालिकाओं को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।इस योजना के तहत 226 महिलाओ और स्कूली छात्राओं को स्मार्ट फोन मिले।स्कूली छात्राओं के लिए खुशी का पल रहा।छात्राओ ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में बंटे फोन का उपयोग ज्ञानाभ्यास के लिए करने और नई जानकारी जुटाने के लिए स्मार्ट फोन मददगार होगा।वही महिलाओ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्मार्ट फोन उपयोगी सिद्ध होगा।राज्यसेवाओ के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। महिलाओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अर्जित कर पात्रता के अनुसार लाभ लेने की पूरी जानकारी मिलेगी।
सरकार की इस योजना से और स्मार्ट फोन मिलने के बाद महिलाओ और छात्राओ की खुशी कम नही थी।देश दुनिया की खबरों के लिए स्मार्ट फोन उपयोगि सिद्ध होगा।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी योगेश तेली,मजावड़ी वार्ड पंच भँवरसिह चूंडावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर तेली,खाखडी बूथ प्रभारी गजेंद्र तेली एवं नारायण मेघवाल उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
