राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का सायरा में शुभारंभ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का सायरा में शुभारंभ
उदयपुर 5 अगस्त
कांतिलाल मांडोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेल की शुरुआत जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम से की गई।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में चोट लगने के बावजूद राज्य में शहरी और ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आरम्भ किया। ।विगत कई दिनों से उनके दोनों पैरों के अंगूठे में चोट लगने के बाद भी आज उनके हाथों से ओलम्पिक खेल का शुभारंभ किया।गोगुन्दा के सायरा में अलग अलग गांवो में ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ कमोल गांव में ओलंपिक अलग अलग राउंड खेले गए।जिसमे और शहरी खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के अपने हुनर का प्रदर्शन की शुरुआत की है।इसमें सायरा सहित कमोल स्कूलों में शुभारंभ हुआ।जिसमें खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।सायरा में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के ग्राउंड ने बच्चो ने खेल में भाग लिया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमोल में मुख्य अतिथि सायरा पंचायत समिति के प्रधान सवाराम व सरपंच शंकरलाल व अध्यक्षता कमोल उपसरपंच हरिश मेवाड़ा की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर स्वागत सत्कार के साथ विधालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुती दी गई।तत्पश्चात् ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये रसोईघर का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में सीबीइओ सायरा व उपसरपंच हरिश मेवाडा ने कार्यक्रम में उद्बोधन स्वरूप बच्चों को फिट राजस्थान हिट राजस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए खेल को खेल की भावना और आपसी मैत्री का भाव रख कर खेलने का वचन दिलाया ।उपसरपंच कार्यकाल में विधालय में कराये गए विकास कार्य और भामाशाह परिवार के सहयोग से लगभग 40-45 लाख के भवन चारदीवारी मुख्य द्वारा व व्यायाम हेतु अनेक संसाधन उपलब्ध करवाने वाले भामाशाह परिवार का धन्यवाद भी दिया।
उपसरपंच हरिश मेंवाडा ने आज के कार्यक्रम में सम्पूर्ण विधालय के बच्चों व ग्रामीणों को अल्पाहार कि व्यवस्था भी कीतथा आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्पूर्ण विधालय परिवार व ग्रामीणों के सीबीईओ सायरा प्रधान सवाराम सरपंच शंकरलाल उपसरपंच हरिश मेवाड़ा पंचायत समिति सदस्य लेहरीबाई ग्राम पंचायत के समस्त वाडपंच और ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
