राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में प्रथम वर्ष कला में आनलाइन प्रवेश प्रारम्भ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में प्रथम वर्ष कला मेआनलाइन प्रवेश प्रारम्भ
उदयपुर 27 जून
कांतिलाल मांडोत
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में प्रथम वर्ष कला में प्रवेश की प्रक्रिया 28 जून को प्रारम्भ होने होने जा रही है।आनलाइन प्रवेश की इस प्रक्रिया में 160 सीटों के लिए आनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो रहा है।28 जून से शुभारंभ होने पर विद्यार्थियों के चेहरे कमल की तरह खिल उठे है।कला स्नातक हेतु इच्छुक छात्र छात्राएं आयुक्तालय कालेज शिक्षा हेतु राजस्थान सरकार की वेबसाइट आनलाइन आवेदन कर सकते है।राज्य सरकार की वेबसाइट hte.rajasthan.gov in पर आवेदन कर सकते है।
महाविद्यालय में हिंदी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य संस्कृत, इतिहास राजनीति विज्ञान,गृहविज्ञानएवं भूगोल विषय उपलब्ध है।नोडल अधिकारी ड्रॉ सबा अगवानी ने बताया कि आनलाइन प्रवेश कार्यक्रम निम्नानुसार है।28 जून 2023 बुधवार को आनलाइन पत्र भरने की तिथि निश्चित की गई है।आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।महाविद्यालय द्वारा आवेदन की सत्यापन की तिथि 8 जुलाई 2023 को विभाग द्वारा फाइनल की गई है।एतएव,वरीयता सूची एवं प्रकाशन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है।अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं के मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि गुरुवार 13 जुलाई 2023 निश्चित की गई है ।प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची एवम प्रकाशन की तिथि।14 जुलाई 2023 रखी गई है।कार्यवाहक प्राचार्य नवीनकुमार झा ने बताया कि विद्यार्थी अपने दस्तावेज लेकर किसी भी ई मित्र पर आनलाइन आवेदन कर सकता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space