*राजस्थान रोडवेज जल्द शुरू करेगा सायरा से सूरत की बस सेवा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजस्थान रोडवेज जल्द शुरू करेगा सायरा से सूरत की बस सेवा*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 1जून
राजस्थान रोडवेज बस सेवा जल्द शुरू होने जा रही है।बसों के अभाव में सायरा सूरत विगत नौ महीने से बन्द है।सायरा सूरत रूट के लिए पहले की तरह बस सेवा शुरू होगी।कई महीनों से बस का संचालन बन्द था।सायरा सूरत के लिए प्रतिदिन आवागमन होता है।सायरा सूरत के लिए आनलाइन सेवा की जा रही है।प्रवासी सूरत के लिए सायरा सूरत की रोडवेज बस की उपयोगिता अहम है।सायरा सूरत ने प्रतिदिन आने वाले प्रवासी को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।इस बार पुनः बस के संचालन से राजस्व प्राप्त होने के साथ लाभ होने की पूरी संभावना है।सायरा सूरत रोडवेज बस का संचालन बन्द होने से यात्रियों के जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ता है।निजी बस संचालक मनमानी कर यात्रियों की दबंगई कर किराया वसूलते है।सीजन में दुगेने दामों का किराया वसूला जाता है ।रोडवेज बसों को नही चलने देते है।कई महीनों से सायरा सूरत रोडवेज बस का संचालन नही होने से जनता को परेशान होना पड़ा था ।नौ महीने पहले परिवहन विभाग ने यात्री नही मिलने का बहाना बनाकर बस का संचालन बन्द कर दिया था।सायरा से सूरत जाने वाले यात्रियों की संख्या सैकड़ो में होती है।गोगुन्दा सायरा ओगणा कोटड़ा आदि क्षेत्रों के हजारो प्रवासी सूरत में रोजगार के लिए स्थायी है ।ऐसे में रोडवेज बस सुविधायुक्त होने ,कम किराया और नियमित निश्चित समय से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपयोगी है।कई महीनों से प्रशासन को गुहार लगाने वाले यात्रियों को अब सुविधा उपलब्ध होने वाली है।बस के संचालन के अभाव में तहसील मुख्यालय से जाने वाली निजी बसों में यात्रियों को समय पर टिकट उपलब्ध नही होता है।सीजन में यात्रियों को लंबे समय के लिए इंतजार करना पड़ता था।कुछ ही दिनों में सायरा सूरत का संचालन शुरू होने की आशा जताई जा रही है।यात्रियों के लंबे समय का इंतजार खत्म होगा।
*इनका कहना है*-
लंबे समय से सायरा सूरत का संचालन बन्द था।हमारा प्रयास रहा है कि प्रवासी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो।इसके लिए हमने प्रयास किया है।अब जन्द ही सायरा सूरत रोडवेज की बस शुरू होगी।
*प्रताप गेमती*
*विधायक गोगुन्दा*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space