रात्रिचोपाल में जिला कलेक्टर ने गोगुन्दा के मोरवाल गांव में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान उपस्थित ग्रामीण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रात्रिचोपाल में जिला कलेक्टर ने गोगुन्दा के मोरवाल गांव में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान उपस्थित ग्रामीण
गांव में नेटर्वक हैं लेकिन आता नहीं –
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 27 मार्च
बुधवार रात को मोरवल ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के मुख्य गांव मोरवल, सैनवाडा, बालुदा देलावास व पीपला चोरा के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर परिवेदनाएं प्रस्तुत की वहीं जनसमस्याओं की सुनवाई करते जिला कलेक्टर मेहता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मोबाइल टावर के शुरू नहीं किए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने से यहां के लोग देश दुनिया से कटे हुए हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि ये सही है मेरे मोबाइल में भी अभी नेटवर्क नहीं है, पर ये अच्छा है, जनसुनवाई में मौजूद स्कूली बच्चों ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण आनलाइन सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि वें बीएसएनएल के अधिकारियों से बात कर टावर को शुरू करवाया जाएगा। वहीं देलावास और मोरवल के श्मशान घाट के लिए रास्ता बनवाने की मांग की गई जिस पर कलक्टर ने पंचायत के विडिओ को प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद भिजवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत के उपसरपंच अमर सिंह राठौड़ ने स्कूल में कमरों की कमी होने, जेजेएम ठेकेदार द्वारा गांव की सड़कों को तोड़ दिए जाने, स्कूल प्रिंसिपल को हटाने, व जेजेएम के कार्यों की जांच करवाने सहित आधा दर्जन से अधिक शिकायतें की । वहीं ग्रामीणो ने पालुदा व पीपला चोरा में आंगनवाड़ी बनवाने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने सीडीपीओ को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने डेलावास मंडाखेत, सैनवाडा तक डामर सडक बनवाने की मांग की जिस पर कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को डीएमएफटी के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। मोरवल व देवडो का खेड़ा स्कूल में कमरों की कमी को दूर करने के लिए कलक्टर ने सीडीपीओ को नये कमरे बनवाने के प्रस्ताव भेजने को कहा उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से नये कमरे बनवाने के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों ने गोगुंदा से सैनवाडा तक सड़क को चौड़ी करने, मोरवल में प्राथमिक पशु चिकित्सालय खुलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया।
रात्रि चौपाल में गोगुंदा एसडीएम शुभम भैंसारे, तहसीलदार रणछोड़ लाल, उपप्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पूर्व उपप्रधान पप्पू राणा, सरपंच कमला बाई विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
