सायरा के तरपाल में चोरों ने मन्दिर में बोला धावा, बायण माता मंदिर के दानपात्र को उठा कर खेत मे फेंका*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा के तरपाल में चोरों ने मन्दिर में बोला धावा, बायण माता मंदिर के दानपात्र को उठा कर खेत मे फेंका*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 23 सितंबर
सायरा के तरपाल गांव में बायण माता मन्दिर में बीती रात चोरों ने दानपात्र उठाकर ले गए।बायण माता मंदिर उपलापडा में बीती रात चोरों ने मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र उठा लिया।दानपात्र में साठ हजार नकदी निकाल कर दानपात्र को खेत में छोड़कर फरार हो गए।प्रातःकाल खेत पर काम करने गए किसानों की नजर मन्दिर के दानपात्र पर पड़ी।दानपात्र को उपर से तोड़ा गया था।समाचार सुनते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।बायण माता मंदिर परिसर में ताला तोड़कर श्रदालुओ के द्वारा भेंट राशि को चोरों ने दानपात्र से निकाल कर दानपात्र को खेत मे छोड़ दिया। मन्दिर की कार्यकारिणी के सदस्यों ने सायरा पुलिस को सूचना दी गई।
सायरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है। गणेश श्रीमाली ने बताया कि दानपात्र पिछले छह महीने से नही खोला गया था।नवरात्रि के पूर्व दानपात्र को खोला जाता है।लेकिन नवरात्रि के पूर्व ही दानपात्र में एकत्रित लगभग साठ हजार की रकम चुरा ले गए। दानपात्र को उठाकर बाहर ले जाते समय चोर सीसी कैमरा में कैद हुआ है।सायरा थाना पुलिस के हेडकांस्टेबल यशवंतसिंह झला ने बताया कि तरपाल मन्दिर में चोरी की घटना हुई है।मन्दिर के पुजारी गणेशलाल श्रीमाली एवं भगवतसिंह राणावत ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
