तरपाल में घर मे फंदा लगाकर युवक ने किया सुसाइड,कुछ समय से था तनाव में

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तरपाल में घर मे फंदा लगाकर युवक ने किया सुसाइड,कुछ समय से था तनाव में
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 6 जून
उदयपुर जिले के सायरा तहसील की ग्राम पंचायत तरपाल के भील बस्ती गवरी का भीलवाड़ा में एक युवक ने किसी कारणवश घर मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी।तरपाल गवरी का भीलवाड़ा निवासी गणेशकुमार पिता पन्नालाल गेमती उम्र वर्ष 25 ने आज दोपहर गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी।आत्महत्या का खुलासा नही हो पाया है।शव को सायरा मोर्चरी में रखवाया गया है।कल सात जून को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायरा थाना पुलिस के हेडकांस्टेबल यशवंतसिह झाला ने बताया कि तरपाल गवरी का भीलवाड़ा निवासी गणेश कुमार पुत्र पन्नालाल गेमती उम्र वर्ष 25 ने आज किसी कारणवश घर मे गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या की गई है।सूचना मिलते ही सायरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।गणेश अपने परिवार के साथ ही रहता था।गणेश कुंवारा था।ग्रामीणों के अनुसार गणेश कुछ दिन से तनाव में था।फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
