तरपाल में वृद्ध आदिवासी महिला की मौत पर सांत्वना प्रकट करने पहुँचे कांग्रेसी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तरपाल में वृद्ध आदिवासी महिला की मौत पर सांत्वना प्रकट करने पहुँचे कांग्रेसी*
उदयपुर 8 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के सायरा पंचायत समिति के तरपाल पंचायत के गवरी का भीलवाड़ा सरमोरा निवासी एक वृद्ध महिला को प्रतापसिह कुम्भावत ने पीटपीट कर मार डाला था।बेरहमी से वृद्ध आदिवासी महिला की मौत पर हर कोई व्यक्ति ने घटना की निंदा की है।गरीब आदिवासी परिवार में माता की मौत से पूरा परिवार शोकमग्न है।जिसने भी इस घटना को मीडिया के माध्यम से पढ़ा और सुना है उसने निर्दयी व्यक्ति को कोसते हुए निंदनीय करार दिया।इस बीच आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सात्वना प्रकट की गई।परिवार जनों को ढांढस बंधाते हुए कांग्रेस नेताओं ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।इस दौरान कांग्रेस पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया,कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, मीडिया प्रभारी योगेश तेली,तरपाल सरपंच खीमाराम गमेती, महिपाल गरासिया आदि उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space