थ्रेसर मशीन में फंसने से युवक की मौत,मक्का निकालने के समय हुआ हादसा,परिवार पर आफत के बादल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*थ्रेसर मशीन में फंसने से युवक की मौत,मक्का निकालने के समय हुआ हादसा,परिवार पर आफत के बादल*
कांतिलाल मांडोत
गोगु न्दा 4 नवम्बर
सायरा थाना क्षेत्र के विसमा में खेत पर थ्रेसर मशीन से मक्का निकालते समय हाथ फंस जाने से एक युवक की मौत हो गई।घटना स्थल पर उपस्थित अन्य लोगो ने युवक को बाहर निकाला।इसके बाद सायरा अस्पताल लेकर पहुंचे।जहाँ पर उपस्थित चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की शव सायरा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया।
सायरा थाना के हेड कांस्टेबल यशवन्तसिंह झाला ने बताया कि विसमा निवासी भवानीसिंहपिता सरदारसिंह राजपूत का हाथ थ्रेसर मशीन में पंखे में फंस जाने से उसकी मौत हो गई है।भवानीसिंह राजपूत थोबेला अपने खेत पर थ्रेसर से मक्का निकाल रहा था।अचानक थ्रेसर मशीन के पंखे में हाथ फंस जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवानीसिंह राजपूत थ्रेसर मशीन से मक्का निकाल रहा था।भवानीसिंह पुत्र सरदारसिंह राजपूत के घर मे मातम छा गया है।परिवार पर दुःख के बादल मंडरा रहे है।अपने बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया है।सायरा थाना के हेड कांस्टेबल ने बताया कि भवानीसिंह राजपूत के शव को सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space