योगेश तेली घांची तेली समाज के प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत,बंसीलाल धानदिया उपाध्यक्ष

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*योगेश तेली घांची तेली समाज के प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत,बंसीलाल धानदिया उपाध्यक्ष
उदयपुर 8
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा में तेली समाज का नाम रोशन कर समाज में ख्याति प्राप्त करने वाले योगेश तेली को बधाइयां दी जा रही है। राजस्थान घांची तेली समाज के प्रादेशिक घांची कर्मचारी एवम उद्यमी सेवा संस्था राजस्थान के प्रदेश संगठन महामंत्री पद पर उदयपुर के गोगुंदा की खाखड़ी से योगेश तेली को मनोनीत किया है। योगेश तेली को अध्यक्ष बनाए जाने से समाज मजबूत होगा। युवा अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर समाज से शुभचिंतकों ने आभार व्यक्त करते हुए फोन और मुलाकात कर बधाइयां दी गई।समाज के कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है।कार्यकारिणी में उत्साह है।योगेश तेली के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने से इनके नेतृत्व में काम कर समाज मे मजबूती के लिए काम किया जाएगा।इस खुशी के साथ ही साथ ही उधमी सेवा संस्थान राजस्थान के प्रदेश संगठन ने उपाध्यक्ष पद पर बंशी लाल धानदिया को नियुक्त किए गए है।कार्यकारणी में अन्य सदस्यों के नाम की सूची जारी की गई है।जिसमे मोहन लाल सोलंकी, महासचिव पद पर पप्पा राम भाटी, संगठन सचिव बाबू लाल भाटी, कोषाध्यक्ष पद पर छवर लाल भाटी को मनोनीत किया। संगठन अध्यक्ष मीठा लाल बोराणा ने घांची तेली समाज में सक्रियता और समाजसेवा को देखते हुए मनोनित किया है। इस दौरान कई समाजसेवियों ने खाखड़ी के योगेश तेली को फोन से बधाई और शुभकामनाएं दी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
