आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक ऐतहासिक पहल- सांसदअर्जुनल मीना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक ऐतहासिक पहल- सांसदअर्जुनल मीना
उदयपुर सिटी स्टेशन पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरु न्यू इंडिया क्लीन इंडिया फोटो सेल्फी बूथ का सांसद श अर्जुन लाल मीना ने किया उदघाटन
–
उदयपुर 14 अगस्त
कांतिलाल मांडोत
आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और यहां के लोगों की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक ऐतहासिक पहल है। यह बात आज केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन उत्सव एवं विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई दो दिवसीय प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में सांसद अर्जुन लाल मीना ने कही ।
उन्होंने कहा की आज ही के दिन भारत का विभाजन हुआ उस दोरान जो घटनाएँ हुई वो असहनीय थी । उन्होंने ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव की समाप्ति को उत्सव के रूप में मनाना एवं देश भक्तों की स्मृति में विभाजन विभीषिका को स्मृति दिवस के रूप में मनाना हे । इससे पहले सांसद अर्जुन लाल मीना ने प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया एवं न्यू इंडिया क्लीन इंडिया फोटो सेल्फी बूथ का अपनी सेल्फी लेकर इसका शुभारंभ किया ।
प्रारम्भ में केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के उद्देश्य विभाग की गतिविधियो पर प्रकास डालते हए आजादी का अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषिका से जुडी घटनाओ के बारे में बताया ।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के बड़े स्टेशनों जैसे जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर, जोधपुर स्टेशनो पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषिका से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है यह प्रदर्शनी आज से 15 अगस्त 2023 तक लगेगी ।
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीना , रेलवे के मुख्य कारखाना अधिकारीप्रदीप कुमार, क्षेत्रीय रेल अधिकारी महेन्द्र देपाल, सहायक सिग्नल एवं संचार इंजिनियर, डालचन्द, सहायक बिधुत इन्जिनियर रजनीश एवं स्टेशन अधिछक सावर मल मीणा सहित अनेक विद्यालयो के बिद्यथियो ने भाग लिया ।
——–
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space