😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा में डांडिया गरबा में जमकर झूमे युवक युवतियां,तरपाल बायण माता मंदिर प्रांगण में जूम उठा युवाधन*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 अक्टूबर
शारदीय नवरात्रि के बीच गांवो में डांडिया की धूम मची है।इसी कड़ी में बायण माता नवयुवक मंडल के युवक एवं युवतिया डांडिया गरबा में बढ़चढ़ भाग ले रहे है।नौ दिवसीय इस आयोजन में नए परिधान में महिलाएं एवं युवक युवतियां गरबा नृत्य में मग्न नजर आ रहे है।देर रात तक गरबा खेला जाता है युवतियां सजधज कर नए परिधान में गरबा नृत्य करने आ रही है।महिला और पुरुष सहित बालगोपाल की भीड़ देखने को।मिल रही है।शेरी गरबा भी गांवो के हर ढाणी में डांडिया की खनक देखने को मिल रही है।तरपाल में बायण माता मंदिर परिसर के समक्ष भैरवनाथ मन्दिर प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग गरबा नृत्य का लुफ्त उठाने दर्शक आ रहे है।माताजी मन्दिर में नवरात्रि कर रहे गणेश श्रीमाली ने बताया कि बायण माता मंदिर परिसर में हर वर्ष डांडिया गरबा का आयोजन किया जा रहा है।फलाहार पर नौ दिवस तक उपवास कर नवरात्रि उद्यापन तक मन्दिर में रहने वाले श्रीमाली के नेतृत्व एवम गरबा मंडल के युवाओं का योगदान सराहनीय है।गरबा में भक्ति गीतों पर झूमने वाले युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है।गरबा पर युवक युवती थिरकते नजर आ रहे है।देर रात तक युवक युवतियों की टोली डांडिया पर झूमती नजर आ रही है।।इस अवसर पर लोगो खूब मौज मस्ति करते नजर आ रहे है।भक्ति के रस में डूबे युवाओ ने जमकर माता की आराधना की है। माता की भक्ति की और गुजराती गीतों एवम गुजराती भजनों में इन दिनों गांवो में धूम मची है।डांडिया के दौरान युवक युवतियां झूमते नजर आ रहे है।तरपाल के समीप नंगाजी का गुड़ा लवारिया खानेरिया भीलवाड़ा आदि क्षेत्रों से लोगो का आवाजाही हो रही है।कमोल सेमड सायरा एवं भानपुरा में डांडिया गरबा में युवा भक्ति गीतों पर झूमते नजर आ रहे है।बायण माँ मित्र मंडल तरपाल द्वारा हर वर्ष डांडिया गरबा का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी किया गया है ।गरबा मंडल के कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा है वही प्रभुसिंह राजपूत भगवतसिंह राणावत इंदरसिंह कुम्भावत नरपतसिंह कुम्भावत खुमानसिंह कुम्भावत विक्रम सिंह कुम्भावत खुबिलाल नरेंद्र सिंह कुम्भावत भंवरसिंह कुम्भावत नरपतसिंह कुम्भावत जोरावरसिंह कुम्भावत नवलसिंह कुम्भावत हरिसिंह कुम्भावत भोपाल सिंह कुम्भावत लक्ष्मणसिंह कुम्भावत महेंद्र सिंह नाथूसिंह कुम्भावत आदि कार्यकारिणी सदस्यों का योगदान डांडिया गरबा के आयोजन में रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space