सुहावतो के गुड़ा के ल्याऊ गांव में जर्जर पुलिया ग्रामीणों की राह बना रहे है मुश्किल,लोगो का आवागमन बाधित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सुहावतो के गुड़ा के ल्याऊ गांव में जर्जर पुलिया ग्रामीणों की राह बना रहे है मुश्किल,लोगो का आवागमन बाधित*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 17 नवम्बर
सुहावतो का गुड़ा पंचायत के लयाऊ गांव में पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित रहता है।रात ही नही दिन में भी सुरक्षित चलना मुश्किल हो रहा है।लोग चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुचने के लिए मजबूर है।सीसी रोड का निर्माण नही हुआ है।सीसी रोड निर्माण के लिए संकडे मार्ग को चौड़ा करने के लिए कोई भी व्यक्ति जगह देने के लिए तैयार नही है।जिसके कारण ग्रामीण परेशानी झेल रहे है।ल्याऊ गांव को जोड़ने वाला रोड कई कारणों से आवागमन बाधित होने और पंचायत ध्यान नही देने के कारण एवं पूल की मरम्मत नही होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।बारिश के दौरान पुलिया ढह जाने के बाद निर्माण कार्य नही किया है।गांव से दूसरे छोर की तरफ जाने के लिए तालाब में बनाया गया मिनी पुलिया क्षतिग्रस्त है।1982 से दूसरे छोर पर रह रहे फौजियों के परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के दूसरे छोर पर जाने के लिए तालाब में कुछ वर्ष पूर्व मिनी पुल का निर्माण किया गया।लेकिन बारिश में पुलिया के टूटने से आवाजाही बाधित हुई हैं सीसी रोड नही होने के कारण लयाऊ गांव के ठाकुर भीमसिह का परिवार परेशानी का सामना कर रहा है।भीमसिह झाला के ज्येष्ठ पुत्र सोहनसिंह झाला ने बताया कि पुल निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को गुहार लगाई है,लेकिन अभी तक नही तो पुल मरम्मत किया गया है और न ही सीसी रोड निर्माण हुआ है।उन्होंने बताया कि घर तक पहुंचने में वो ही परेशानी है।जोकि स्कूल जीवन मे सहन करनी पड़ती थी।सोहनसिंह झाला देश की सेवा कर आर्मी से रिटायर हो चुके है।इस परिवार के तीन भाई आर्मी में अपनी सेवा दे चुके है।देश को तीन तीन फौजी देने वाला परिवार सीसी रोड के लिए तरस रहा है।सोहनसिंह झाला के पिता की 98 वर्ष की उम्र है।वो बिस्तर पर बीमार है।जबकि अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी तक घर के बाहर नही पहुंच सकती है। बीमार लोगों को खाट से ले जाया जाता है।तीन तीन फौजियों का परिवार सीसी रोड के लिए मोहताज है।सोहनसिंह झाला फ़ौज से रिटायर है और उन्होंने बताया कि हमने उच्च अधिकारियों सहित गांव पंचायत से लेकर उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी से सीसी रोड निर्माण की गुहार लगाई है।लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला है।प्रशासन से जल्द से जल्द सीसी रोड निर्माण सहित क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण करने की अपील की है।
इनका कहना है-लयाऊ मिनी पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण के लिए बजट नही है।सीसी रोड एवं मिनी पुलिया निर्माण का प्रपोजल भेजा है।सेंक्शन होते ही निर्माण कार्य कर दिया जायगा-
डॉ दिनेशकुमार मेहता
सचिव ग्राम पंचायत सुहावतो का गुड़ा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space