आर वी आर ई एस महाविद्यालय शिक्षकों के सी ए एस लाभ के आदेश प्रसारित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आर वी आर ई एस महाविद्यालय शिक्षकों के सी ए एस लाभ के आदेश प्रसारित*
शैक्षिक महासंघ था लंबे समय से प्रयासरत
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 25 दिसम्बर
राजस्थान ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम 2010 में राज्य सेवा में जो महाविद्यालय शिक्षक समायोजित हुए उनमें से कुछ शिक्षकों के 31 दिसंबर 2008 के बाद देय सी ए एस लाभ बकाया थे वहीं कुछ शिक्षकों को पूर्व अनुदानित महाविद्यालयों द्वारा 31 दिसंबर 2008 के पहले के सी ए एस लाभ नहीं दिए गए थे । शैक्षिक महासंघ के लंबे सांभर संघर्ष के उपरांत आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा इन शिक्षकों के सी ए एस लाभ के आदेश प्रसारित कर दिए गए हैं । इन आदेशों के अनुसार 2008 से पूर्व बकाया 16 शिक्षकों को वरिष्ठ वेतनमान एवं 20 शिक्षको को चयनित वेतनमान तथा 31 दिसंबर 2008 के बाद देय चयनित वेतनमान का लाभ 41 शिक्षकों को दिया गया है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश महामंत्री प्रो. सुशील कुमार बिस्सू ने बताया कि प्रकरण संगठन के संज्ञान में आते ही 2013 से ही आर वी आर ई एस शिक्षकों के जायज वित्तीय हक दिलवाने के लिए प्रयासरत रहा।
2013 से ही संगठन ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री , विभाग के अधिकारियों के साथ हर बैठक में इस प्रकरण को प्राथमिकता से उठाया। संगठन ने अपने ज्ञापनों के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी प्रस्तुत किया। लेकिन दुर्भाग्य का विषय रहा कि ब्यूरोक्रेट्स द्वारा प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया।
शैक्षिक महासंघ के दबाव के चलते राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा ने जुलाई माह में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में आर वी आर ई एस शिक्षकों को सी ए एस लाभ देने की घोषणा की।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो दीपक शर्मा ने बताया उप मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी संगठन लगातार प्रयास करता रहा जिसकी परिणीति स्वरूप 17 दिसंबर 2024 को उच्च शिक्षा सचिव डॉ.आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आर वी आर ई एस शिक्षकों को सी ए एस लाभ देने के लिए संविक्षा समिति की समीक्षा संपन्न हुई जिसकी अनुशंसा अनुसार 24 दिसंबर को अपेक्षित आदेश जारी हुए हैं ।
इसी स्क्रीनिंग बैठक में पूर्व अनुदानित संस्थान द्वारा कुछ गलत सी ए एस के लाभ दिए गए थे उनकी रिव्यू बैठक भी कर 16 शिक्षकों वरिष्ठ वेतनमान तथा 10 शिक्षकों को चयनित वेतनमान का लाभ दिया।
शैक्षिक महासंघ आर वी आर ई एस शिक्षकों को सी ए एस लाभ दिए जाने पर सरकार आभार व्यक्त करता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space