नाकोड़ा भैरव के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब भव्य भक्ति संध्या में भजनों की गूंज, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक झूमे भक्त*
oplus_34
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नाकोड़ा भैरव के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब भव्य भक्ति संध्या में भजनों की गूंज, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक झूमे भक्त*
कांतिलाल मांडोत
रविवार 26 जनवरी 2026
जलवन्त टाऊनशिप बॉम्बे मार्केट रिडे स्थिति रेसिडेंस में नाकोड़ा भैरव दादा के नाम आयोजित भव्य भक्ति संध्या आस्था, भक्ति और उल्लास का अनुपम संगम बन गई। “मेरा तन ले लेलो, आवणो पड़ेला बाबा थोने आवणो पड़ेला, कोई रोक ले तो रोक ले, मैं अपने बाबा के द्वार चली” जैसे भावपूर्ण भजनों की गूंज के साथ पूरा परिसर भैरवमय हो उठा। गानों की धूम और भक्तों की उमड़ी भीड़ ने आयोजन को यादगार बना दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का भरपूर आनंद लिया और बाबा की भक्ति में लीन नजर आए।
इस भक्ति संध्या का आयोजन जलवन्त टाऊनशिप जैन परिवार मंडल की ओर से किया गया, जिसमें मोहन खेड़ा से आए प्रसिद्ध गायक कलाकार दिव्येश जैन ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया। जैसे ही भजनों की तान छेड़ी गई, महिलाएं, पुरुष, युवक और युवतियां भाव-विभोर होकर थिरक उठे। खास बात यह रही कि युवाओं में भक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। देर रात तक चले कार्यक्रम में भैरव बाबा के भजनों पर युवाओं ने मन भरकर नृत्य किया और माहौल पूरी तरह भक्तिरस में डूब गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम पांच बजे कन्या पूजन के साथ की गई। इस दौरान 21 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें प्रसाद वितरित किया गया। परंपरा के अनुसार सबसे पहले कन्याओं को भोजन परोसा गया, जिसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन में अनुशासन और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे सभी भक्तों को सुचारु रूप से दर्शन और प्रसाद का लाभ मिल सका।
भक्ति संध्या में न केवल जलवन्त टाऊनशिप बल्कि सिटी लाइट, वेसु, टीकमनगर, घोड़दौड़ रोड, सिलिकॉन पैलेस सहित आसपास के उपनगरों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। शाम पांच बजे से ही भोजन प्रसादी के बाद भजनों की मधुर आवाज सुनने के लिए भक्तों ने अपनी जगह संभाल ली थी। आगंतुक मेहमानों का स्वागत कर उन्हें प्रसाद वितरित किया गया, जिससे अतिथियों में विशेष आत्मीयता का भाव देखने को मिला।


इस सफल आयोजन में नवयुवक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। गौतम रांका, दिनेश कावड़िया, भरत कोठारी, राजेश चपलोत, संदीप भोगर, अनिल जैन, जीतू दोषी, दिनेश जैन, अमृत जैन, लोकेश पुनमिया, संतोष, विनोद छत्रावत, जयंती जैन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया। कार्यकारिणी सदस्यों की सजग व्यवस्था और समर्पण के कारण कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा ।कुल मिलाकर नाकोड़ा भैरव दादा के नाम आयोजित यह भक्ति संध्या श्रद्धा, सेवा और संगठन की मिसाल बनी। भजनों की गूंज, भक्तों का उत्साह और सामूहिक भक्ति ने यह सिद्ध कर दिया कि जब आस्था और समर्पण साथ हों, तो हर आयोजन स्वतः ही भव्य बन जाता है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





