सोहनसिंह कुम्भावत सायरा पंचायत समिति के उपप्रधान निर्वाचित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सोहनसिंह कुम्भावत सायरा पंचायत समिति के उपप्रधान निर्वाचित*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 17 फरवरी
गत दिनों तिरोल और पानेर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से हुए पंचायती राज उप-चुनाव को लेकर सोमवार को पूर्ण नतीजा सामने आया। नतीजों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। जीत की लहर चलने पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह आतिशबाजी करते हुए नवनिर्वाचित उपप्रधान को सोशल मीडिया सहित निजी तौर पर बधाइयां देने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। बता दें कि सायरा पंचायत समिति के उपचुनाव गत 13 फरवरी को मतदान हुआ था वहीं 14 फरवरी को मतगणना संपन्न हुई थी । जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह बारहठ ने भाजपा प्रत्याशी वाल सिंह को 102 वोटों से हराया था।लेकिन आख़री मुकाम पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह बारहट को 6 मत तो भाजपा के सोहन सिंह कुम्भावत को 9 मत मिले थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
