जनता की समस्याओं का हर संभव प्रयास करूंगा – सोहनसिंह कुम्भावत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनता की समस्याओं का हर संभव प्रयास करूंगा – सोहनसिंह कुम्भावत
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 5 मार्च
जिले की सायरा पंचायत समिति उपचुनाव के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने सोहन सिंह कुंभावत को सायरा पंचायत समिति के उप प्रधान का पद सौंपा गया। पद ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित उपप्रधान ने पार्टी के कार्यकताओं सहित क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।
पदभार ग्रहण के दौरान भाजपा से वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमेर सिंह, राणावत ,लक्ष्मण सिंह राव ,नाथू सिंह कड़ेचा, वाल सिंह चदाणा, अम्बा लाल नागदा,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सेन, वर्तमान मंडल अध्यक्ष करण जोशी , महामंत्री बाबू सिंह, रमेश पालीवाल, देवीलाल मेघवाल , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूना शंकर जोशी, तुलसी राम, भंवर पालीवाल, राधाकृष्ण , ईश्वर सिंह राणावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बता दें कि सायरा क्षेत्र के नवनिर्वाचित उपप्रधान सोहन सिंह कुंभावत ने 37 साल तक पटवारी की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद 2016 से राजनीति में कदम रखा था। राजनीति में आते ही जनता ने उन्हें पुनावली से पंचायत समिति सदस्य का कार्यभार सौंपा। फिर नेता प्रतिपक्ष भी रहे। वर्तमान समय में उनको भारतीय जनता पार्टी से नवनिर्वाचित उप प्रधान के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने मुझ पर जताया है उसका आभार व्यक्त करता हूं और मेरे कार्यकाल के दौरान जो भी समस्या जनता को होगी मैं उन समस्याओं को पूरी करने का प्रयास करूंगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
