पति ने पत्नी से पैसे मांगे, पत्नी ने मना करने पर पति ने सल्फास खाकर की खुदकुशी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पति ने पत्नी से पैसे मांगे पत्नी ने मना करने पर पति ने सल्फास खाकर की खुदकुशी*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 11 मार्च
सायरा थाना क्षेत्र के सायरा में एक छोटी बात पर गुस्साए पति ने जहर खाकर खुदकुशी कर दी।क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पति ने मात्र पांचसौ रुपए मांगने पर पत्नी ने इंकार कर दिया।पत्नी ने पति को पैसा देने से इसलिए मना कर दिया कि पतिं पांचसौ रुपए का शराब पी लेगा।पैसे नही मिलने पर गुस्साए युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायरा थाना के हेडकांस्टेबल यशवंतसिंह झाला ने बताया कि सायरा निवासी जयंतीलाल शिवलाल सुथार ने बीती रात पत्नी से पांचसौ रुपए की मांग करने पर पत्नी ने शराब पीने की शंका के चलते उसको मना कर दिया।मृतक युवक का नाम जयंतीलाल (40) शिवकुमार सुथार सायरा निवासी है।बीती रात उसकी पत्नी से पांचसौ रुपए की मांग की गई,लेकिन पत्नी ने मनाकर दिया।गुस्साए युवक ने सल्फास का सेवन कर लिया।जयंतीलाल सुथार शराब का अक्सर सेवन करता था।परिजनों को घटना का पता चल गया।उसे सायरा अस्पताल लेकर गए।लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उसे एमबी अस्पताल उदयपुर रेफर किया।बीती रात ही युवक ने दम तोड़ दिया ।युवक जयंतीलाल की मौत के कारण उसकी पत्नी और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।सायरा थाना के हेडकांस्टेबल यशवंत सिंह झाला ने बताया कि मृतक जयंतीलाल सुथार ने ज़हरीला पदार्थ सेवन किया था ।उसकी वजह से उसकी मौत हो गई।आज तड़के उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
