नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चोरी की गैंग का पर्दाफाश 1 हिस्ट्रीशीटर सहित 5 शातिर चोर चढ़े सायरा पुलिस के हत्थे,पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी – भारत दर्पण लाइव

चोरी की गैंग का पर्दाफाश 1 हिस्ट्रीशीटर सहित 5 शातिर चोर चढ़े सायरा पुलिस के हत्थे,पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

चोरी की गैंग का पर्दाफाश 1 हिस्ट्रीशीटर सहित 5 शातिर चोर चढ़े सायरा पुलिस के हत्थे,पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 12 जून 2025
सायरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए पिछले एक वर्ष में 30 से ज्यादा चोरी ओर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक हिस्ट्रीशीटर सहित 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की दबिश में गिरफ्तार आरोपी वारदातों को अंजाम देने के लिए पथराव और हथियारबंद तरीके से लूट करते थे। थाना क्षेत्र में 7 दिन पहले हुई एक डकैती को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी किशोर सिंह और वृत गिर्वा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने तकनीकी साधनों के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के रावछ निवासी आशा पुत्र कल्ला (21), सोहन पुत्र सोफा (35) ,सूरज उर्फ सुरेश पुत्र हुरमा राम (19) , पुना पुत्र ओगा (45) , हिस्ट्रीशीटर टीला पुत्र बाबु (34) सहित गोगुंदा थाने के ईटो का खेत निवासी सोहन पुत्र मोहन गमेती(21) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गत दिनों थाना क्षेत्र के करदा गांव के उमा राम पुत्र मोतीलाल गमेती और आसपास के घरों में घुसकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने रात्रि में पथराव करते हुए सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी की डकैती को अंजाम दिया था।तरपाल के भादरवा में गत दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया।कानसिंह पिता हीरसिंह के निजी मन्दिर में तीन मूर्तियां साउंड सिस्टम एवं दान पात्र की रकम चोरी करना और आसपास के घरों में बकरे चोरी करनी की वारदात को अंजाम दिया गया।इसके बाद भी अनेक नामों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

गठित टीम के सदस्य

हेड कांस्टेबल शम्भु सिंह, अर्जुन सिंह, प्रकाश, नरेन्द्र सिंह , विशेष भूमिका में धर्मेन्द्र, ओम प्रकाश और विरेन्द्र कुमार , लोकेन्द्र सिंह, रूपाराम, नरपत राम, पुष्पराज सिंह, साईबर सैल लोकेश रायकवाल सहित संपूर्ण वारदातों का खुलासा करने में वृत कार्यालय गिर्वा के हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ,प्रकाशचंद्र और अजयपाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका के तौर पर शामिल रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930