सायरा थाना क्षेत्र के चित्रावास की घटना,मकान से 100 मीटर पर मिला महिला का शव ,कार्यवाई में जुटी पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सायरा थाना क्षेत्र के चित्रावास की घटना,मकान से 100 मीटर पर मिला महिला का शव ,कार्यवाई में जुटी पुलिस
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 16 जून 2025
एक वो दौर था,जब गोगुन्दा तहसील के किसी भी क्षेत्र से अप्रिय घटना देखने सुनने में नही आती थी।हमने वो समय भी देखा है,जिसमे कुदरती मौत के सिवा दूसरी घटना नही तो सुनने में आती थी और न ही देखने में आती थी।वर्तमान समय कितना भयावह है।।मारना काटना तो सामान्य बात हो गई है।
क्षेत्र में हत्या की घटनाएं बढ़ने से समाज भयभीत है।सायरा थाना क्षेत्र के चित्रावास ग्राम पंचायत के सरिया फलां में एक महिला का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची सायरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव की की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला गला रेतकर हत्या करने का बताया जा रहा है
सरपंच पति किरण कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय मृतका सविता गरासिया का ख़ून से लथपथ शव उसके मकान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला था । शव देखकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एफ एस एल टीम को सूचित किया ह
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज के अनुसार महिला के गले में लाल रंग की चुनरी को लकड़ी के बीच में बांधा हुआ था जिससे अनुसार महिला को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा लकड़ी के साथ चुनरी को बांध कर गले को दबाकर हत्या करना हो सकता है। वहीं महिला ने काले रंग का ब्लाउज और हरे रंग का घाघरा पहना हुआ था और शरीर पर अनगिनत चोटें और ख़ून से लथपथ था ।
जानकारी के अनुसार महिला के पति का लगभग 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी जिसके बाद महिला अपने तीन बच्चों का गुजारा दिहाड़ी मजदूरी कर भरण-पोषण करतीं थीं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
