नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 10वीं पास फर्जी आइपीएस असली पुलिस के हत्थे चढ़ा* – भारत दर्पण लाइव

10वीं पास फर्जी आइपीएस असली पुलिस के हत्थे चढ़ा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*खाकी वर्दी में नकली पिस्टल और वॉकी-टॉकी टांगकर लोगों से कर रहा था वसूली*

*10वीं पास फर्जी आइपीएस असली पुलिस के हत्थे चढ़ा*
सूरत 7 नवम्बर
कांतिलाल मांडोत
कानून को धत्ता देकर पैसे कमाने की लत ने एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया।नकली आईपीएस बनकर लोगो से वसूली करने वाले बिहारी को पुलिस  ने शंका के आधार पर पकड़कर जेल के हवाले कर दिया।भाठेना क्षेत्र में हुए हादसे के सीसीटीवी खंगालने गई उधना पुलिस के हत्थे एक फर्जी आइपीएस अफसर चढ़ गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक मूल बिहार का निवासी है और दसवीं पास हैं। पिछले कुछ दिनों से आइपीएस का टेग व श्री स्टार लगी खाकी वर्दी पहन और नकली पिस्टल तथा वॉकी-टॉकी लटका कर भाठेना क्षेत्र में घूम रहा था और लोगों रौब जमाकर वसूली कर रहा था।
डीपीसी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि रविवार को भाठेना में हुए हादसे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए टीम पहुंची थी। इस दौरान तीन रास्ते के पास खाकी वर्दी पहना और श्री स्टार व आइपीसी का टैग लगाकर खड़ा एक व्यक्ति नजर आया। पहले तो पुलिस ने प्रोबेशन आइपीएस समझ लिया, लेकिन उसके सिर पर कॉन्स्टेबल की टोपी थी, जिससे पुलिस को आशंका हुई। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाया उसकी पोल खुल पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद समरज और मूल रूप से बिहार का निवासी बताया। उसने कहा कि उसे पुलिस बनने का शौक था, लेकिन 10वीं पास करने के बाद वह रोजगार के लिए सूरत आ गया। वह सिलाई मशीन के कारखाने में नौकरी करता है।
*क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई वसूली की योजना*
पुलिस पूछताछ में आरोपी नेबताया कि वह टीवी परहमेशा क्राइम पेट्रोल सीरियल देखता है जिसमें पुलिस अधिकारियों को देख उसने भी नकली पुलिस अफसर बनकर वसूली करने का तय गई। पुलिस उसे हिरासत में लेकर किया। इसके लिए उसने पुलिस की वर्दी व टोपी एस्टेट में लेस पट्टी का कारखाना  ऑनलाइन खरीदी की गई। वहीं  खिलौने वाली पिस्टल और वॉकी-टॉकी भी खरीदकर कर नकली आइपीएस बनकर घूमने लगा।  असली पुलिस के हाथों धरा गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30