शहर के कलाकारों का राजस्थानी टशन टेशन टेशन सोंग 20 को होगा रिलीज*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*शहर के कलाकारों का राजस्थानी टशन टेशन टेशन सोंग 20 को होगा रिलीज*
कान्तिलाल मांडोत
उदयपुर 18 मई
राजस्थानी टशन के साथ मेवाड़ के कलाकारों द्वारा बना राजस्थानी सोंग टेशन-टेशन 20 मई को टीप्स म्यूज़िक राजस्थानी पर रिलीज होगा। इससे पहले सोंग का पोस्टर और ट्रीजर टीप्स की और से रिलीज किया गया। 3.00 मिनट के इस राजस्थानी सोंग को झीलों की नगरी की खुबसूरती के साथ फिल्माया गया है। सोंग मे उदयपुर की राजस्थानी और बॉलीवूड गीतों की जानी-मानी पार्श्व गायिका श्रेया पालीवाल ने अपनी आवाज दी है, तो वही नरेश शर्मा (नटृी) ने गाने मे संगीत के साथ स्वर दिये है, साथ ही सुल्तान सिंह ने भी अपने स्वर दिये है।
मुख्य किरदार के रूप मे मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ब्लू सिटी जोधपुर की कंचन सोलंकी ने अभिनय निभाया है, तो वहीं लेकसिटी के लक्ष्य शर्मा ने भी मुख्य किरदार मे अपनी प्रतिभा दिखाई है।
पार्श्व गायिका श्रेया पालीवाल ने बताया कि टेशन – टेशन एक पुराना यादगार राजस्थानी गीत है, जिसे अब नये कलेवर मे राजस्थानी के साथ ही थोड़ा पॉप का तड़का लगाकर राजस्थानी पॉप तड़का सोंग बनाया गया है, जिससे की यह हर उम्र के लोगो को पसंद आये।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space