|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जैन साध्वी साक्षी ज्योति की निश्रा में अरिहंत पार्क टीकमनगर से शोभायात्रा निकालकर तपस्वियों का किया बहुमान*
सूरत 21 सितम्बर
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ टिकमनागर जैन अरिहंत पार्क में चातुर्मास के लिए पधारी साध्वी साक्षी ज्योति एवं पूजा ज्योति मसा के निश्रा में आज दोपहर शोभायात्रा निकाली गई।श्राविकाओं के तप अनुमोदनार्थ के लिए स्थानक भवन नजदीक रेसिडेंशियल झोली से शोभायात्रा रवाना की गई।गाजे बाजे के साथ बघी मे बिराजमान तपस्वियों को हाउसिंग बोर्ड बोम्बे मार्केट होते हुए राधाकृष्ण मंदिर टिकमनगर पहुंची।इसके पूर्व तप अनुमोदना की गई।झोली रेसिडेंशियल में साध्वी पूजा ज्योति ने मंगलीक सुनाकर बघी रवाना की गई।मंगल प्रवचन हुआ।महिला मंडल की सुशीला जैन ने बताया कि तपस्वियों का बहुमान करने के लिए शोभायात्रा निकाली गई है।साध्वी के सानिध्य में तपस्वियों में सात ,आठ, ग्यारह, दस और 15 उपवास किए गए है।गरम पानी पर 15 दिन तक की तपस्या की गई।तपस्वियों का बहुमान करने के लिए शोभायात्रा का आगाज किया गया।समाज के युवा सदस्यों के धार्मिक कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है।साध्वी के मार्गदर्शन में तप आराधना की गई।अरिहंत पार्क स्थानक भवन में साध्वी साक्षी एवं साध्वी पूजा के निश्रा में तप आराधना की गई है।शोभायात्रा धार्मिक परम्परा एवं महत्व को दर्शाती है।तप जीवन की महान साधना है।तप की साधना आत्मा को निखारने में जितनी सहायक है,उतनी ही कठिन है ।तप हर व्यक्ति नही कर सकता है। उल्लेखनीय है कि पिंकी परमार ने 15 उपवास की तप साधना की है।दिव्या जैन, बेबी तलेसरा,चंद्रिका पिछोलिया, पिंकी कावेडिया,निशिता जैन,रेखा मांडोत, पूनम सियाल ,इंदिरा ढालावत, डिस्टि सियाल,निशा जैन एवं ललिता सोलंकी आदि तप आराधको के बहुमान के लिए शोभायात्रा निकाली गई।महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य सुशीला जैन,ललिता सोलंकी,लब्धि शाह,रेखा मांडोत,आशा दोलावत एवं जिगना भोगर सहित महिलाएं एवं समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अरिहंत पार्क स्थानक भवन लम्बे हनुमान रोड सूरत मो 99749 40324
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





