नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आड़ी सड़क से नान्देशमा सड़क पर कीचड़ पसरने से वाहन धारकों को परेशानी* – भारत दर्पण लाइव

आड़ी सड़क से नान्देशमा सड़क पर कीचड़ पसरने से वाहन धारकों को परेशानी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*आड़ी सड़क से नान्देशमा सड़क पर कीचड़ पसरने से वाहन धारकों को परेशानी*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 4 जुलाई 2025
उपखण्ड के आड़ी सड़क से नान्देशमा रोड पर कीचड़ पसरने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दुपहिया वाहन चालकों के वाहन फंसने की घटना आए दिन हो रही है।टूटी सड़क पर कीचड़ फैलने से वाहन फंसते नजर आ रहे है।दरअसल, पैदल चलने राहदारियो के कपड़े गंदे होने के भय से खेत मे होकर निकलते है।इससे कपड़े ही गंदे नही होते है,बल्कि फिसलने का भय बना हुआ है।कीचड़ में चलने से जूते चप्पल भी फंसे है,जिनके कारण आए दिन लोग प्रशासन को कोसते हुए चलते है।

 है।टाक ऑफ विलेज बन चुका है।बारिश के बाद आमतौर पर सफाई करनी होती है ,जिसके कारण कीचड़ नहीं पसरे।लेकिन टूटी सड़क की वजह से कीचड़ बहुत पसर चुका है।कीचड़ की वजह से तीन पहिया वाहन धारक सवारी को लेकर नान्देशमा जाना पसंद नही करते है।अक्सर जसवंतगढ़ और उधर तरपाल सुहावतो का गुड़ा आदि के क्षत्रिय लोगो के लिए परेशानी का सबक बनता जा रहा है।सड़क पर जल निकासी की कोई जगह नही होने की वजह से कीचड़ ज्यादा फैल गया है।बारिश के बाद टूटी सड़को की मरम्मत की जानी चाहिए,ताकि पानी जमा नही हो।उल्लेखनीय है कि सीनियर सैकंडरी स्कूल और बेहड़ा के पास सड़क बहुतखराब है।नान्देशमा के नन्द किशोर ने बताया कि सड़क पर जाने के लिए हम दूसरों को भी मना करते है।कीचड़ में फंसने की संभावना बनी हुई है।लोकेशकुमार ने कहा कि रोज के अपडाउन वाले लोगो के लिए कीचड़ वाली रोड पर चलना बडी आफत है।

इनका कहना है-बारिश में एक ही विकल्प बचा है कि कीचड़ साफ करवाकर उस पर गिट्टी डलवा कर व्यवस्थित करवा दिया जाएगा।बारिश के बाद टूटी सड़क की मरम्मत और रखरखाव पर अवश्य ध्यान दिया जाएगा।
                                        दीपक नागदा
                         जेईएन पिडब्यूडी विभाग सायरा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031