भाजपा प्रत्याशी मनालाल रावत का गोगुन्दा दौरा,नान्देशमा में होगी बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भाजपा प्रत्याशी मनालाल रावत का गोगुन्दा दौरा,नान्देशमा में होगी बैठक*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 2 अप्रैल
उदयपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार मनालाल रावत का कल 3 अप्रैल को चुनावी दौरा होगा।सायरा एवं कलवाना की बैठक में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।ब्राह्मणों का कलवाना और नान्देशमा में बैठक का आयोजन किया गया है।मनालाल रावत उदयपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।अतिरिक्त परिवहन आयुक्त मन्नालाल रावत को टिकट दिया गया है।लोकसभा चुनाव सिर पर है।पार्टी उमीदवारों के दौरे जारी है।लोकसभा चुनाव को लेकर दो बड़ी बैठक हुई थी।उसमें मनालाल रावत शामिल हुए थे।3 अप्रैल की बैठक में सुबह नौ बजे से शेड्यूल बना हुआ है।उपरोक्त बैठक में मनालाल रावत वोट की अपील करेंगे।मनालाल रावत संघ से जुड़े हुए है।आदिवासी युवाओ को संघ से जोड़ने के लिए रावत कई स्कूलों में अपना भाषण दे चुके है।भाजपा ने इस बार हरफनमौला उमीदवार को टिकट दिया है।3 अप्रैल को होने वाली बैठक में गोगुन्दा,सायरा सहित नान्देशमा से सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेंगे।मंडल संयोजक दयालाल चौधरी ने बताया कि नान्देशमा और कलवाना में बैठक का आयोजन किया गया है ।सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेंगे। पलासमा , ढीकोडा ,ब्राह्मणों का कलवाना, पुनावली सायरा और नान्देशमा दौरा सुबह नौ बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक प्रताप लाल गमेती उप प्रमुख पुष्कर तेली उपस्थित रहेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
