कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ईकाई अदिनस्थ परिंडा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ईकाई अदिनस्थ परिंडा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 28 मई 2025
राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ईकाई उदयपुर सलूंबर के तत्वाधान मे आज भीषण गर्मी में पशु पक्षियो के पीने के पानी की आवश्यकताओ को देखते हुए परिंडा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिला कार्यालय सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग उदयपुर में सुनील डामोर अतिरिक्त निदेशक, पूजा साहू उपनिदेशक, हितेश पूर्बिया एसीपी, हितेश सोनी एसीपी, आईटी यूनियन की अध्यक्ष सुमन सिंह, सलूंबर जिला अध्यक्ष मयंक मेहता महासचिव दलपत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी संयुक्त सचिव दीपक गुंजेटिया के द्वारा किया गया।
जिसमे समस्त सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों को अपने कार्यालय में परिंडे लगाने एवं सुरक्षा का संकल्प के साथ शपथ ली गई। आईटी यूनियन द्वारा कुल 111 परिंडे वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मार्गदर्शक कविता पंड्या सशान्त जैन लोकेश पूर्बिया महिला संगठन प्रभारी पूजा भोई खेल प्रभारी सोनाली गुप्ता के साथ समस्त जिले एवं विभिन्न ब्लॉक के सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि भीषण गर्मी में मनुष्य ही नही पशु पक्षी भी परेशान है।अबोल जीवो के लिए पानी की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य ही नही हमारा धर्म है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





