दंपति के साथ मारपीट करने वालो के साथ कार्यवाई नही हुई,डीएसपी को श्री राजपूत करनी सेना ने दिया ज्ञापन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दंपति के साथ मारपीट करने वालो के साथ कार्यवाई नही हुई,डीएसपी को श्री राजपूत करनी सेना ने दिया ज्ञापन*
उदयपुर 16
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर तहसील के सायरा में एक दम्पति के साथ की गई मारपीट व उनके पति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप श्री राजपूत करनी सेना ने लगाया है।हमलावरों ने किए गए मारपीट में भीमजी का गुड़ा के एक दम्पति को बेरहमी से पीटा गया था।जिससे गंभीर चोटें आई है।आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।इस पर श्री राजपूत करनी सेना ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर डीएसपी कार्यालय उदयपुर में रजत विश्नोई को आवेदन दिया है।पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।श्री राजपूत करनी सेना ने न्याय की गुहार लगाई है।श्री राजपूत करनी सेना ने सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।सात दिन में आरोपी नही पकड़े गए तो पुलिस थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। रामसिंह व उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।घायल दंपति का अस्पताल में उपचार किया गया।इस मौके पर श्री राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह देवड़ा सायरा ,तहसील अध्यक्ष भगवत सिंह झाला तहसील प्रभारी चतर सिह राणावत उपाध्यक्ष पवन सिंह, अरविंद सिंह महासचिव शूरवीर सिंह सचिव लेहरसिह सुरेश सिंह संगठन मन्त्री नरपतसिह झाला इन्द्ररसिह कुम्भावत भीम जी का गुडा के चन्दन सिंह देवेन्द्र सिह किशन सिह तिरोल इन्द्ररसिह सिसोदिया किशन सिह मनोहर सिह व करणी सेना के सदस्य
व ग्रामवासी जगत सिंह भेरू सिंह किशन सिंह नाहर सिह उपस्थित रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
