दो आयरन मैन जितेंद्र ओर ऋषभ साइकिल से पहुंचेंगे उदयपुर टू अयोध्या

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दो आयरन मैन जितेंद्र ओर ऋषभ साइकिल से पहुंचेंगे उदयपुर टू अयोध्या
उदयपुर /गोगुन्दा15 जनवरी
उदयपुर के आयरन मैन जितेंद्र पटेल और आयरन मैन ऋषभ जैन उदयपुर से अयोध्या की साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। यह पहली बार होगा जब दोनों ही आयरन मैन एक साथ बिना किसी प्रतियोगिता या इवेंट के लिए नही बल्कि सिर्फ प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए साइकिल से जाएंगे।
जितेन्द्र पटेल ने बताया कि 17 फरवरी को सुबह 5 बजे फतेह स्कूल के सामने स्थित फतेह बालाजी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करेंगे, यहां मेवाड़ी रनर्स , उदयपुर साइकलिंग क्लब और अन्य साइकलिंग क्लब्स के साइकिल राइडर्स उन्हें जोश में भरने के साथ यहां से विदा करेंगे,और जय श्री राम के नारों के साथ दोनों ही आयरन मैन यहां से रवाना होंगे। आयरन मैन ऋषभ जैन ने बताया कि 17 जनवरी को पहले दिन उदयपुर से कोटा 300 किलोमीटर, दूसरे दिन कोटा से शिवपुरी 230 किमी, शिवपुरी से कानपुर 327 किमी और चौथे दिन कानपुर से अयोध्या 220 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
