ईमानदार व्यक्तित्व, मजबूत दल और राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करे*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ईमानदार व्यक्तित्व, मजबूत दल और राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करे*
उदयपुर 23 नवम्बर
राजस्थान का चुनाव 25 नवम्बर को है।आज 23 नवम्बर पांच बजे प्रचार बन्द हो जाएगा।अब राजनैतिक पार्टिया सार्वजनिक स्थल से हम सबको वोट करने की अपील नही करेगी।देश किन कुंठाओ का शिकार हुआ है।हम सभी ने देश की दुर्दशा इन आँखों से निहारी है।अराजकता की लंबी दौड़ में हमने अनुभव किए है।राजस्थान विधानसभा चुनाव में हमारे एक वोट से ईमानदार व्यक्ति को सता के गलियारों तक पहुंचाया जा सकता है।उत्तर भारत के राज्यो में पहले जंगलराज था।अब जंगलराज के तमगे को मजबूत सरकार ने दूर कर दिया है।हम सभी को ईमानदार व्यक्तित्व, धर्म की रक्षा करने वाली,महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करने वाली सरकार को विजय बनाना है।हमे देश को मजबूत करने वालो का साथ देना है।शांति और सुख की कामना हर कोई करता है।स्वावलंबन और बेटे बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा की बात करने वाले उमीदवारो को विजयश्री का वरण करना है।समाज को डराने धमकाने और अपने पैतृक संपति पर कब्जा करने वाले आतताइयों को इस चुनाव में निकाल बाहर करना है।मतदाताओं के हाथ मे पांच साल के लिए शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए कुंजी मिली है।जिसका अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सपना साकार करना है।सौ पांचसौ और हजार रुपए की लालच से अपना जमीर नही बेचना है।किसी के बहकावे में आकर या किसी के धमकी के वशीभूत होकर मतदान नही करना है।देश की बागडोर ऐसे व्यक्ति को सौंप देनी है।जिससे हम आराम की नींद ले सके।आतंकवादी हमले,देश की सरहदे और कश्मीर की वादियों में जहर घोलने वाले हमेशा के लिए दफन होते गए।आज कश्मीर गुलजार हो रहा है।अमन और चैन है।अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर में सुकून है।राममंदिर बनाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे।राममंदिर तैयार है।अपनी संस्कृति को कुचलने के लिए मार्ग में रोड़े अटकाने वालो को अपने ने वोट की ताकत से परास्त करना है।भारत विश्वगुरू की दौड़ में है।उन युगपुरुषो के हाथ मजबूत करने के लिए सभी गीले शिकवे भूल जाना है।यह नही भूले की देश सर्वोपरि है।आपका कीमती वोट देश को मजबूत करने और देश के विकास में चार चांद लगाने का काम करेगा।अपना निर्णय सर्वोपरि है।अपनी पीढ़ी को और मजबूत करने का इरादा है तो मतदान अवश्य कीजिये।जिससे एकवोट मजबूत सरकार का चयन कर सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
