गंगा की तरह सूरत में भी रोजाना तापी मैया की आरती होगी, जहांगीरपुरा के राममढ़ी घाट पर शुरुआत की गई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गंगा की तरह सूरत में भी रोजाना तापी मैया की आरती होगी,जहांगीरपुरा के राममढ़ी घाट पर शुरुआत की गई
सूरत 20 अक्टूम्बर
कांतिलाल मांडोत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बनारस और उत्तराखंड में हरि की पौढ़ी में जैसे शाम को गंगा मैया की आरती होती है वैसे ही सूरत के जहांगीरपुरा, राममढ़ी घाट पर तापी मैया की आरती करने की शुरूआत की गई। तापी नमस्तुभ्यं संस्था की ओर से इसका आयोजन किया गया। नवरात्रि के सातवें दिन राममढ़ी घाट पर तापी की आरती का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। साधु-संतों के मंत्रोच्चार और दीप की लौ से तापी का अलौकिक रूप दिखाई दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोग आरती में शामिल हुए। स्थानीय नगर सेवक कुणाल सेलर ने बताया कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा और रोजाना शाम को तापी मैया की आरती होगी। शहरवासियों को तापी मैया की आरती की में शामिल होने का मौका मिलेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space