नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गोगुन्दा में गणपति बप्पा के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब* – भारत दर्पण लाइव

गोगुन्दा में गणपति बप्पा के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*गोगुन्दा में गणपति बप्पा के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 16 सितंबर
क्षेत्र में दस दिनों के चले गणेश उत्सव का आज समापन किया गया।तरपाल के बस स्टैंड पर और अम्बा माता मंदिर परिसर में बिराजे गणपति के तरपाल के तालाब में विसर्जन हुआ।तरपाल के गणेश विसर्जन गणपति बप्पा मोरिया,मंगल मूर्ति मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ,जय गगजानन जय गणनायक से बाजार गूंज उठा।दस दिनों से चले गणेशोत्सव में गांव और आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा में हिस्सा लिया। 

युवाओ में काफी क्रेज देखने को मिला।डीजे की धुन से मनमोहक नृत्य से गांव का नजारा देखते बन रहा था।भगवान गणेश को भावनात्मक अश्रुपूरित विदाई दी गई।अम्बा माता मंदिर से गांव में डीजे की धुन एवं गवरी की लौकिक धुन से वातावरण भक्तिमय बन गया था।बस स्टैंड हनुमान मंदिर परिसर एवं अम्बा माता मंदिर परिसर में बिराजे गणनायक को भोगर के मोहल्ले से थरकलिया होते हुए बस स्टैंड तक डीजे की रमणीय भक्ति गीतों पर नृत्य करते युवाओ ने गणेश विसर्जन को चार चांद लगा दिया।अबीर गुलाल उड़ाते हुए रंगों की तोप से पटाखे एवम गुलाल से हरकोई भक्त रंगों में रंगा नजर आया।

पूर्व में पूजा अर्चना एवम मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों ने विदाई की प्रकिया को पूर्ण किया।श्रदालुओं ने अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ भगवान गजानन्द को भावुक मन से विदाई दी।चारभुजा स्थित तालाब में भक्तों की देर शाम भीड़ देखने को मिली।गांव गणेश विसर्जन की शोभायात्रा में महिलाएं एवं युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।डीजे पर अनेक भजन की धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया।युवक और युवतियों सहित महिलाए भी रंगों में रंगी नजर आई।बच्चे वृद्ध एवम महिलाओ ने विसर्जन में हिस्सा लिया।चतुर्थी को आरम्भ हुए गणेश उत्सव को आज प्रातःकाल में विसर्जन की तैयारी में युवक युवतियां जुड़ गई थी।दोपहर के बाद विधि विधानों के साथ गणेश मूर्ति के साथ काफिला निकला।डीजे की धुन एवम गवरी में बजने वाले मादल की धुन से गांव में मानो गवरी नृत्य का आयोजन हो रहा है।गांव की परिक्रमा के साथ ही चौराहा पर कुछ समय के लिए ठहराव के बाद पुनः विसर्जन यात्रा निकाली गई।भक्तों के भक्तिरस का रसपान किया।

अबीर गुलाल से हरकोई रंग में रंगा हुआ विसर्जन यात्रा में शामिल हो रहा था।गणेश विसर्जन युवकों ने हर्षोल्लास से मनाया।शोभायात्रा में भगवतसिंह राणावत गणेश श्रीमाली विक्रमसिंह राजपूत भोपालसिहं राजपूत जब्बरसिंह राजपूत छगनसिंह राजपूत नारायण दर्जी जगदीश श्रीमाली रायसिंह वंशी चौधरी कानसिंह राजपूत बंशीलाल श्रीमाली मुकेश श्रीमाली मालमसिंह खुमानसिंह राजपूत राजुभाई अग्रवाल नानालाल सुथार तुलसीदास सुथार गोविंद सिंह राणावत नरेन्द्रसिंह राजपूत एवं तरपाल के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।इस बीच दोनों जगह से सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728