गोगुन्दा एवं नान्देशमा में जलझूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया,क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा एवं नान्देशमा में जलझूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया,क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली
उदयपुर 25 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा एवं नान्देशमा में आज जलझूलनी एकादशी पर भगवान को पालकी में बैठाकर शोभायात्रा निकाली।इस पावन उपलक्ष में सैकड़ो ग्रामीण शोभायात्रा में शामिल हुए।परिवर्तनी का महत्व इस दिन भगवान विष्णु के वामन रूप कि पूजा की गई ।
सैकड़ो महिलाओ और पूरुषो ने अबीर गुलाल उड़ाकर महोत्सव मनाया।गोगुन्दा में चारभुजा मित्र मंडल और समस्त ग्रामीणों की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।इसी कड़ी में नान्देशमा में भी महिलाओ और पूरुषो ने उत्साह से भाग लिया।व्रत भी किया गया। आज के दिन व्रत करने में पौराणिक मान्यता है कि व्रत करने से व्यक्ति के सुख, सौभाग्य में वृद्धि होती है।
एक मान्यता के अनुसार आज के दिन माता यशोदा ने जलाशय पर जाकर श्री कृष्ण के वस्त्र धोए थे, इसी कारण इसे जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है। मंदिरों में भगवान श्री विष्णु की प्रतिमा या शालिग्राम को पालकी में बिठाकर पूजा-अर्चना के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गईं ।इसको देखने के लिए लोग उमड पड़े ।लोगो ने दण्डवत प्रणाम भी किया।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, परिवर्तिनी एकादशी पर व्रत करने से सभी पाप नष्ट होते हैं एवं वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है।इस मान्यता के अनुसार एकादशी पर भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा की गई। जिस पर श्रद्धाभिभूत होकर पूजा करने के पीछे धारणा रही है कि वो तीनों लोक एवं त्रिदेवों की पूजा कर लेता है। गोगुन्दा में बस स्टैंड होते मोहल्ले से शोभायात्रा निकाली गई। सरोवर तक पहुंची।वहां पुजारी ने पानी मे खड़े रहकर भगवान को स्मरण कर प्रणाम किया गया।इसमे महिला और पुरुष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space