गोगुन्दा के केलथरा मेंजीरो डोज टीकाकरण का आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा के केलथरा मेंजीरो डोज टीकाकरण का आयोजन*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 6 फरवरी
गोगुंदा ब्लॉक के पाटिया ग्राम पंचायत में आज जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से जिला समन्वय सुरेंद्र सोनी ने ग्राम पंचायत वास के आंगनबाड़ी केंद्र केल्थरा में टीकाकरण सेशन में भाग लिया। जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से जीरो डोज वेक्सिनेशन की वीडियो क्लीप बता कर वेक्सिनेशन के बारे मे जानकारी दी गई ।
पाटिया में ब्लॉक कोर्डिनेटर भंवर सिंह सिसोदिया ने गोगुंदा ब्लॉक में पिछले 5 माह से जीरो डोज कार्यक्रम क्रियान्वन किया जा रहा है ।उनके बारे में जानकारी देते हुए जीरो डोज, लेप्ट आउट, ड्रॉप आऊट बच्चों के टीकाकरण समय पर पर लगाने के बारे में एवं टीकाकरण के प्रतिकुल प्रभाव एवं लाभों के बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि प्रभावशाली व्यक्तियों से भी आग्रह किया कि हर मोहल्ले ढाणी ,फले से बच्चे वंचित नहीं रहे ,इसके लिए प्रयास किया जाए। जनप्रतिनिधि सरपंच देवीलाल दायमा ने भी टीकाकरण के बारे बताते हुए सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ पर फोकस किया। समाजसेवी दरियावर सिंह देवड़ा ने पोषण सम्बंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम उपस्थित सचिव रजाक मोहम्मद, एन एम आश चाष्टा, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिचर मदन कुमारी आशा अंबा गमेती, लहर सिंह तंवर,वार्डपंच नीरा गमेती एवं ग्रामीण महिलाओ एवं पुरुषों की भागीदारी रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
