गोगुन्दा में राजतिलक स्थली पर नमो वॉलिंटियर बूथ की बैठक का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा में राजतिलक स्थली पर नमो वॉलिंटियर बूथ की बैठक का आयोजन
उदयपुर 10
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा ने नमो वॉलिंटियर के सत्यापन बैठक का आयोजन किया गया।बूथ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।बूथ की मीटिंग प्रातः 11 बजे शुरू हो गई।राजस्थान में चुनाव के मद्देनजर भाजपा कोई कोताही बरतना नही चाहती है।उसी को लेकर नमो वॉलिंटियर के सत्यापन ककार्यक्रम बैठक में चुनाव पर फोकस किया गया।इस पर चर्चा के दौरान नमो वॉलिंटियर प्रत्येक शक्ति केंद्र का प्रवास करेंगे।आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की नीतियों और पूर्व भाजपा सरकार के कार्यो को और केंद्र की मोदी सरकार के आयोजनो से जनता को मिलने वाले लाभ का ब्यौरा देंगे। घर घर संपर्क अभियान शुरू करेंगे।हर घर तिरंगा यात्रा अभियान की शुरुआत पर जनता से रूबरू होंगे ।और उनको प्रेरित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा का नमो वॉलिंटियर बूथ सत्यापन रितु आयोजित बैठक महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल पर संपन्न हुई ,जिसमें जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त चौहान संभाग सह प्रभारी साबला राम देवासी, जिला प्रभारी आई एम सेठिया विधानसभा प्रभारी मनोहर चौधरी विधानसभा संयोजक पुष्कर तेली दया लाल चौधरी जिला महामंत्री दीपक शर्मा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लक्ष्मण राव मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह राणा नवल सिंह चटना कलाराम गरासिया सहित मंडलों के पदाधिकारी नमो वॉलिंटियर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे तथा उपप्रधान लक्ष्मण सिंह झाला उपस्थित रहे।धन्यवाद पप्पू राणा पूर्व प्रधान ने किया मंच संचालन डीसी मेघवाल ने किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space