गोगुन्दा में शक्ति वंदन सखी सम्मान कार्यक्रम में 250 महिलाओं को किया पुरष्कृत*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा में शक्ति वंदन सखी सम्मान कार्यक्रम में 250 महिलाओं को किया पुरष्कृत*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 23 जनवरीविधान सभा क्षेत्र गोगुन्दा में शक्ति वंदन सखी सम्मान समारोह में राजिविका गोगुंदा और सायरा ब्लॉक के तत्वधान में पंचायत समिति के गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 250 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को पुरुस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में गोगुंदा विधायक प्रतापलाल गमेती, उदयपुर उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, गोगुंदा प्रधान सुंदर देवी उप प्रधान श लक्ष्मण सिंह झाला , गोगुंदा विधान सभा मीडिया प्रभारी सुरेश तेली, गोगुंदा पञ्चायत सरपंच कालूराम गमेती, जिला महामंत्री दीपक शर्मा एवम अन्य मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया।
राजीविका की विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करते हुए समूह की महिलाओ की केस स्टडी सुनाई गई।
महिलाओ को विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा उच्च श्रेणी में कार्य करने वाले बैंक कार्मिक दीपक जीनगर, कपिल राव, अमर सिंह HDFC बैंक की टीम को सम्मानित किया गया।साथ ही क्रिसिल फाउंडेशन से लक्ष्मण ने कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता में नए विचार व्यक्त किए तथा उन्हे डिजिटल फाइनेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।राजीविका से ब्लॉक इंचार्ज गोगुंदा सुश्री अभिरामी , सायरा ब्लॉक इंचार्ज सपना शर्मा तथा ब्लॉक टीम उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन परियोजना सहायक MIS श्री आकाश शर्मा ने किया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space