गोगुन्दा उपखण्ड के तरपाल गांव में बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना में उमड़ा जनसैलाब*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा उपखण्ड के तरपाल गांव में बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना में उमड़ा जनसैलाब*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 25 मई
उपखण्ड के तरपाल गांव में गवारी स्थित बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।समाजजन के लिए बाबा की नवनिर्मित मन्दिर की मूर्ति स्थापना एक महत्वपूर्ण आयोजन में दूर दूर से सैकड़ो लोग दर्शन के लिए लालायित दिखाई दिए।भक्तो के लिए आस्था का केंद्र बना ।मन्दिर प्रांगण में गाजे बाजे के साथ प्रातः 4 बजे से प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन का शुभारंभ किया गया।स्वर्ण कलश एवम ध्वजा कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दूर दराज से बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने और बाबा का आशीर्वाद लेने भक्तो की कतारें लगी।मन्दिर निर्माण एवं सेवा समिति के अध्यक्ष कालूलाल मेघवाल ने बताया कि सैकड़ो लोगो ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नवयुवक मंडल ने बखूबी व्यवस्था का चार चांद लगा दिया।गणपाला गणेशलाल ने इस आयोजन में विशिष्ट योगदान देकर लोगो को अव्यवस्था नही रहे,उसके लिए व्यवस्था पर ध्यान दिया।गतरात बाबा के भजनों की रमझट में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

इस बीच रात्रि जागरण में पूरी रात लोगो ने प्रातः मन्दिर प्रांगण में पहुंच कर बाबा की अगवानी में पलक पावडा बिछा दिए।पंच मुख्यान मेघवाल समाज के गणमान्य लोगों की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में उपस्थिति रही।पंच मुख्यान पदराडा चौखला के यजमानो ने महत्वपूर्ण मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कराई महाप्रसादी के लाभार्थी श्रीमती मीरादेवी सोहनलाल मेघवाल गणपाला ने कार्यक्रम में पुण्य उपार्जन में सहयोगी रहे।महाप्रसादी के बाद मूर्ति स्थापना का समापन हुआ।इस बीच समाज जनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

समाजजनों एवं मन्दिर निर्माण समिति सदस्यों ने चंदा राशि भेंट कर मूर्ति स्थापना के आयोजन पर सहभागी बने।
रामदेव मंदिर में मुख्य कलश (इंडा) देवी लाल मेघवाल नंगाजी का गुड़ा श्रृंगार छतरी का इंडा रोड़ी लाल नंगाजी का गुड़ा गर्भ गृह का इंडा मनोहर लाल मेघवाल तरपाल ध्वजा दंड राजू भाई सेमटाल रामदेव जी की मूर्ति की स्थापना रोड़ी लाल नांदेश्मा डाली बाई की मूर्ति स्थापना मांगी लाल मन्नाजी का गुड़ा रामदेवजी मूर्ति की स्थापना बहुत धूमधाम से की गई ।
रात भर बोलियां एवम भजन संध्या की गई जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी जिससे सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

साधु संतो की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपरोक्त आयोजन में कालूलाल गेहलोत, गणेशलाल गणपाला देवीलाल मेघवाल नंगाजी का गुड़ा नाथूलाल मेघवाल नंगाजी का गुड़ा नवलराम परमार वनाराम मेघवाल मीठालाल मेघवाल रामलाल मेघवाल कालूलाल मेघवाल प्रकाश मेघवाल भैरूलाल मेघवाल एवं नवलराम मेघवाल ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





