गुजरात में हार्टअटैक से 6 माह में 1,052 लोगों की जान गई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गुजरात में हार्टअटैक से 6 माह में 1,052 लोगों की जान गई
मरने वालों में 80% की उम्र 11 से 24 साल के बीच थी
गांधीनगर 2 दिसम्बर
गुजरात के शिक्षामंत्री कुबेन डिंडोर ने कहा कि हार्टअटैक से पिछले छह माह में 1,052 लोगाें की जान गई है। इनमें 80% की उम्र 11 से 25 साल है। शिक्षामंत्री ने कहा कि हार्टअटैक को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के दो लाख स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षकों को सीपीआर(कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंत्री डिंडोर ने गांधीनगर में पत्रकारों को बताया कि गुजरात में हार्टअटैक से पिछले छह माह में 1,052 लाेगों की मौत हुई है। इनमें 80% की उम्र 11 से 25 साल थी। छात्रों और युवकों में मोटापे की कोई बीमारी नहीं थी। 108 एंबुलेंस को हार्टअटैक के रोजाना औसतन 173 कॉल आते हैं।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग की पहल पर 3 से 17 दिसंबर तक 37 मेडिकल कॉलेजों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 2 लाख स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षकों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में 2500 डॉक्टर सेवा देंगे।
सूरत में दो युवकों की मौत, हार्टअटैक की आशंका
सूरत में हार्टअटैक से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। कतारगाम और लसकाणा में दो युवकों की अचानक मौत हो गई। हार्टअटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
स्मीमेर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मान दरवाजा के बागल मोहल्ले में रहने वाला आरीफ गनी शेख(34) शुक्रवार शाम को कतारगाम जीआईडीसी में टेम्पो से सामान उतार रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घाेषित कर दिया।
दूसरी घटना लसकाणा की है। विपुलनगर के पास प्रभुदर्शन सोसाइटी में रहने वाला चित्रदेश बहेरा(33) अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। 108 एंबुलेंस के आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक लूम्स के कारखाने में काम करता था। हार्टअटैक से दोनों युवकों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space