जैनम-12 फेयर शुभ केसर गार्डन में आज से 3 दिन तक खरीददारी का रहेगा आनंद, व्यंजन, डांस, लहरिया और हाउजी का रहेगा आकर्षण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जैनम-12 फेयर शुभ केसर गार्डन में आज से 3 दिन तक खरीददारी का रहेगा आनंद, व्यंजन, डांस, लहरिया और हाउजी का रहेगा आकर्षण
उदयपुर 18 अगस्त
कांतिलाल मांडोत
जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर की ओर से राखी के मौके पर और साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने पर शुभ केसर गार्डन में जैनम – 12 फेयर का आयोजन किया गया है। जैनम का उद्घाटन आज 11:15 बजे समाज सेवी रवि मूंदड़ा द्वारा फीता काटकर किया जाएगा।
जैनम की जानकारी देते हुए जैनम संयोजिका सुमन लूणदिया ने बताया कि वाटरप्रूफ डॉम में आज लकी ड्रॉ के माध्यम से 80 स्टाल का वितरण किया गया है। इसके साथ ही रोजाना यहां पर विभिन्न प्रतियोगिताएं मेले के आकर्षण को बनाए रखेगी।
जैन जागृति सेंटर महिला शाखा संयोजिका पिंकी मण्डवत ने बताया कि इस वर्ष जैनम -12 शुभ केसर गार्डन में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होगा। फेयर में अहमदाबाद, गुजरात, चित्तौड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, जोधपुर, अलवर सहित कई शहरों से एग्जीबिटर्स यहां अपनी स्टॉल्स लगाएंगे। जैनम में खास तौर से राखी के त्योहार को लेकर एक ही जगह पर, राखियों की विभिन्न वेरायटी, साड़ी, सूट, श्रृंगार, गृह सज्जा समेत काफी कुछ होगा जो मेलार्थियों को पसंद आएगा। इसके साथ ही भुट्टा व्यंजन प्रतियोगिता, मेले में लहरिया पहनने वाली महिलाओं को लक्की ड्रा से पुरस्कार, रिश्तों पर डांस कॉम्पिटिशन, मेगा हाउ जी भी मेले के आकर्षण को बढ़ाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space