जयपुर में दिनदहाड़े करणी सेना के संस्थापक की गोली मारकर हत्या के विरोध में सायरा बन्द का ऐलान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जयपुर में दिनदहाड़े करणी सेना के संस्थापक की गोली मारकर हत्या के विरोध में सायरा बन्द का ऐलान*
उदयपुर 6 दिसम्बर
रास्ट्रीय राजपूत करणी के संस्थापक और अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी गई। रास्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बन्द का ऐलान किया।उदयपुर बन्द रखा गया है।वही उदयपुर तहसील के सायरा पंचायत समिति में रास्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बन्द का आह्वान किया।सायरा संपूर्ण बन्द है।सायरा रास्ट्रीय राजपुत करणी सेना सायरा ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला के नेतृत्व में सायरा बस स्टैंड पर सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुए।सायरा थाना क्षेत्र के सभी गांव बन्द रहे।तदुपरान्त सायरा का बन्द रखा गया।रास्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उपस्थित कार्यकर्ताओ ने दोनों हमलावारों का एनकाउंटर करने की मांग की गई।अगर इसी तरह हमलावर राजपूतों को निशाना बनाते रहेंगे तो कल और हमला हो सकता है।राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी पर अचानक फ़ायरींग में एक अन्य सुरक्षा कर्मी की भी गोलीमार कर हत्या करने से राजस्थान राजपूत समाज सहित अन्य समाज मे काफी रोष है।राजस्थान बन्द के आह्वान के साथ ही पुलिस महकमे में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space