जसवंतगढ़ पवार हाउस के समीप सड़क से 100 मीटर अंदर मिला युवती का शव, शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर जनरेट किए फुटेज*
Oplus_0
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जसवंतगढ़ पवार हाउस के समीप सड़क से 100 मीटर अंदर मिला युवती का शव, शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर जनरेट किए फुटेज*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 20 मई 25
उदयपुर के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के जसवन्तगढ़ में झाड़ियों में एक शव की खबर वायरल होते ही लोगो के दिल ने हताशा के चिन्ह दिखाई दिए।सबको यही उम्मीद थी कि लड़की किस गांव की रहने वाली है? थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस दौरान सनसनी फ़ैल गई जब एक युवती का ख़ून से लथपथ शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मंगलवार अल सुबह जसवंत गढ़ के समीप आडी सड़क (पावर हाउस) के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
*हाथ मे टेटू बना हुआ है*
युवती का शव उदयपुर रणकपुर रोड के मुख्य सड़क से करीब 100 मीटर की दूरी पर घनी शीशम के पेड़ों के बीच पड़ा मिला। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह के दौरान कुछ लोगों ने ख़ून से लथपथ शव पड़ा देखा तो नजदीक पुलिस थाने में सूचना दी सूचना पर गोगुंदा थाना प्रभारी श्याम सिंह सहित जसवंत गढ़ चौकी के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई लेकिन देर समय तक कोई कोई विशेष जानकारी नहीं मिलने पर उदयपुर से एफ एस एल टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और एफ एस एल टीम द्वारा हर पहलू से छानबीन करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी तो दोपहर को शव को गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया गया।मंगलवार सुबह को शव मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवती का ख़ून से लथपथ शव पड़ा मिला। वहीं युवती का रंग सांवला रंग था और काले रंग की लेगी पहन रखी थी। वहीं बाएं हाथ पर ॐ नाम से टेटू बना हुआ था और कास्मेटिक ज्वैलरी पहन रखी थी।
*खून से लथपथ थे कपड़े और *कुचला हुआ चेहरा*
पुलिस ने बताया कि जब हर पहलू से छानबीन की तो युवती की पहचान नहीं हो पाई और सोशल मीडिया के जरिए फोटो वायरल किए गए। आस-पास से गुजरने वाले राहगीरों से पता किया गया लेकिन युवती के पहनावे से जंगली क्षेत्र में रहने का अनुमान लगाया जा सकता है। वहीं युवती की उम्र करीब 20 से 21 वर्ष हो सकती है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





