नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कस्बे से गांवो तक गणपति की मची धूम,युवाओ का क्रेज भारी,गीतों की रमझट पर थिरकते हुए नवयुवक* – भारत दर्पण लाइव

कस्बे से गांवो तक गणपति की मची धूम,युवाओ का क्रेज भारी,गीतों की रमझट पर थिरकते हुए नवयुवक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*कस्बे से गांवो तक गणपति की मची धूम,युवाओ का क्रेज भारी,गीतों की रमझट पर थिरकते हुए नवयुवक*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 11 अगस्त
गोगुन्दा में गणेश महोत्सव की धूममची है।विघ्न विनाशक गणपति के जयकारे से पंडाल गुंजायमान हो रहा है।आरती व रात्रि जागरण में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है।जसवंतगढ़ नान्देशमा ढोल एवं सायरा के पंडालों में गणेश पूजा के तत्वावधान में भव्य गणेश पूजा महोत्सव में गणपति बापा मोरिया के जयकारों से माहौल भक्तिमय हुआ है।शाम को आरती के समय गणपति की छटा देखते ही बन रही थी।युवाओ और वृद्धजनों के मन मे भक्ति के भाव जागृत हुए है।गणपति का भारी क्रेज सब के दिल मे हिलोरे मार रहा है।आरती के समय शाम को भारी भीड़ जमा हो रही है।सुहावतो का गुड़ा में भक्तिभाव से युवा विधि विधान से गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की जा रही है।क्षेत्र में गणेश पूजन को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है।क्षेत्र के कई गांवो में गणेश के गगनभेदी उद्धगोष से गुंजायमान हो रहा है।गोगुन्दा में गणेश पंडालों में सुबह शाम आरती के समय युवक युवतियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।वास गांव स्थित गणपति की प्रतिमा फूल एवं नैवेध चढ़ाकर युवा भक्ति का परिचय दे रहे है।सायरा के तरपाल गांव में अम्बा माता स्थित पांडाल में गणपति की पूजा अर्चना देखते बन रही है।तरपाल के हनुमान मंदिर के समीप बने पांडाल में गणपति के दर्शन लाभ से युवा धन्य महसूस कर रहे है।भक्तिमय हुए गोगुन्दा क्षेत्र के जनसमुदाय में हर बार की तरह इस बार भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है।आरती और भोग का नियमित उपयोग हो रहा है।युवा गीतों पर थिरक रहे है।तरपाल के अम्बा माता मंदिर परिसर में विराजमान श्रीगणेश की प्रतिमा की दो समय आरती की जा रही है।गांव में इस समय बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है।आरती के बाद युवक युवतियां देर रात गरबा के गीतों एवं फिल्मों के गीतों पर थिरकते नजर आए।तरपाल में गणेश पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय है।नवयुवक मंडल हररोज बापा की आरती एवं प्रसाद वितरण करते है।नवयुवक मंडल ने युवाओ के लिए गरबा गीतों की व्यवस्था की गई है।जिससे युवक युवतियां मन लगा कर थिरकती नजर आ रही है।दूर दराज से लोग गणेश के दर्शन हेतु गांवो तक पहुंच रहे है।तरपाल नवयुवक मंडल मन लगाकर बापा के महोत्सव में भाग ले रहा है।तरपाल के कन्हैयालाल श्रीमाली ने बताया कि गणेश जी की प्रतिमा भव्य बनाई गई है।उसमें युवाओ को गरबा नृत्य के लिए विशेष पांडाल की व्यवस्था की गई है।जिसमें युवा गरबा और गीतों में नृत्य कर सके।तरपाल नवयुवक मंडल के गणेश श्रीमाली कन्हैयालाल श्रीमाली,मुकेश श्रीमाली नानालाल सुथार देवीलाल प्रजापत भोपालसिंह कुम्भावत नरेंद्रसिंह कुम्भावत मालमसिंह जोरावरसिंह नाहर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930