केन्द्र सरकार के नौ वर्ष ”सेवा सुशासन और गरीब कल्याण“ जनचेतना कार्यक्रम आयोजित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*केन्द्र सरकार के नौ वर्ष ”सेवा सुशासन और गरीब कल्याण“ जनचेतना कार्यक्रम आयोजित*
उदयपुर 14 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा आज उदयपुर जिले की मावली पंचायत समिति की साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सुखवाड़ा परिसर में सरपंच प्रतिनिधी एवं पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह चुण्डावत की अध्यक्षता में एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार के मुख्य आतिथ्य में एवं रा0उ0मा0 विधालय साकरिया खेड़ी के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की महिला पर्यवेक्षक, रंजनी झाला, रा0उ0प्रा0विधालय के सुखवाड़ा के प्रधानाघ्यापक राजबीर सिंह के आतिथ्य में केंद्र सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण एवं उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी मावली, प्रमोद सुथार नें कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस मंच के जरीए लेकर इन योजनाओं का पुूरा पूरा लाभ उठानें पर बल दिया। विशेष तौर पर शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हर घर से कोई भी लड़का लड़की शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होनें केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार चल कर आपके द्वार आई है और आप लोग इन योजनाओं की जानकारी लेकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के सरपंच प्रतिनिधी एवं पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह नें कहा कि केन्द्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कई जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन के लिए संचालित किया गया परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में रहनें वाले ग्रामीण जनों को जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ लेनें से वंचित रह जाते हैं।
चूंडावत नें कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया है आप लोग अच्छी तरह से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें और मन में कोई शंका हो तो मंच से मार्गदर्शन प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं और अपनी माली हालत में सुधार लाएं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक श्रीमति रंजनी झाला नें बेटी बचाओ बेटी पढाओं, सुरक्षित मातृत्व, टीकाकरण, पोषाहार आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जादूगर एम लाल लक्ष्कार नें अपनी जादू कला के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। एवं उपस्थित जनमानस का जादूई करिश्मों के माध्यम से भरपूर मनोंरंजन किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में केंद्रीय संचार ब्यूरो उदपुर के प्रभारी अधिकारी परवेश कुमार नें अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजन एवं उद्देश्य की जानकारी प्रदान की।
*महिला व पुरूष रस्साकसी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्*
जन चेतना कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं एवं पुरूषों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों ने बढ-चढ कर भाग लिया। इसके साथ ही स्कूली छात्र
छात्राओं के बीच म्यूजिकल चेयर रेस , मौखिक प्रश्नोत्तरी एवं छात्रों की रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा। उक्त सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को विभाग द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में रा0उ0मा0विधालय साकरिया खेड़ी के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह, रा0 उ0 प्रा0 विधालय सुखवाड़ा के प्रधानाध्यापक राजबीर सिंह, वार्ड पंच रत्न सिंह राठौड़, समाज सेवी देवी लाल गायरी, भंवर लाल आदि उपस्थित रहे।
______
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space