नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , लोकसभा चुनाव में नए समीकरण बनने से राजनीति की दिशा का आंकलन शुरू,88 सीटों पर मतदान जारी* – भारत दर्पण लाइव

लोकसभा चुनाव में नए समीकरण बनने से राजनीति की दिशा का आंकलन शुरू,88 सीटों पर मतदान जारी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*लोकसभा चुनाव में नए समीकरण बनने से राजनीति की दिशा का आंकलन शुरू,88 सीटों पर मतदान जारी*
चुनाव कोई मासी का घर नही है।मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके कार्यो को करना पड़ता है।विकास के कार्य करने पड़ते है।वादे विवाद और बदलतें समीकरण की यह तस्वीर साफ झलक रही है कि जो दल जनता का है,जनता के कार्यो को निपटाया है और विकास की बुलंदियों को छुआ है।वे जीत के हक दार है।एक फेज का चुनाव हो गया है और दूसरे फेज का चुनाव आज चालू है।लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने अपनी दुंदुभिया बजा दी है।अब देखना यह है कि पांच साल में क्या परिवर्तन आया है और विपक्ष कहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में कोई टक्कर नही थी।कांग्रेस ने बुरी तरह हार का सामना किया।2014 से लोकसभा चुनाव का सारा गणित बदल कर रख दिया है।पहले नंबर पर रही भाजपा तीसरे टर्म में भी अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखते हुए जीत की भारी उम्मीद जता रही है।सतारूढ़ दल के हिसाब से इस बार का मुकाबला दो दलीय नही है,क्योकि भाजपा ही 400 पार का नारा दे रही है।तमाम योजनाओ के बाद विपक्षी गठबंधन ताल ठोकने में नाकामयाब हुए है।सबसे बड़ा गुण कर्मठता ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की पहचान है।यह मतदान करने की पहली सीढ़ी है।इन लोगो की साफ सुथरी छवि है।ईमानदारी और ईमानदार व्यक्तित्व की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखा जाना चाहिए।लोकसभा चुनाव में लोक जागरण का काम किया है।अपने कार्यकाल में ईमानदार रहे है। सरकार की भ्रष्टाचार विरुद्ध मुहिम से लोक जागरूकता आई है।यह पहली प्राथमिकता है।अरबो रुपए के घोटाले पिछली सरकारों में हुए है।जबकि इस दस सालों में कोई भी भ्रष्टाचार का केस नही है।अनीति और अत्याचार के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाने के बाद देश मे काफी बदलाव देखने को मिला है।लोग साफ छवि वाले नेताओं को वोट देना पसंद करते है।अपने मन पसंद उमीदवार को जिताने युवा भी मैदान में है।इस बार महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।विशेषकर युवतियों की उस मुहिम पर ज्यादा लगाव रहा है और मतदान भी किया है।जबकि युवतियों ने पहली बार मतदान किया है और आज से शुरू हुए मतदान में लोकसभा के दूसरे फेज में महिलाओ के साथ युवतियां मतदान करने के लिए कतारबद्ध है।।क्योकि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विशेष मुहिम है।चुनाव में लोक जागरण का काम जोर से हुआ है।हर दल जाति धर्म पर चुनाव जीतने की जुगत में है।देश की जनता को अपने पाले में करने के लिए नित नए प्रयोग कर रहे है।हमला करना मुख्यतया राजनीति की परिपाटी बन गई है।संदेश खाली पर हुए घटनाक्रम को ममता पर्दा डालना चाहती थी लेकिन सीबीआई ने न्याय दिलाने की ठान ही ली ।ममता राजनीतिक खिलाड़ी है और पश्चिमबंगाल जब जल रहा था।उस समय ममता खेल रही थी।कई बार अशांति की खबरे अखबारों में पढ़ने को मिलती थी।मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।कांग्रेस की पतली होती स्थिति लोकसभा चुनाव में बहुत नुकसान देह होती प्रतीत हो रही है।

धूमधाम से प्रचार प्रसार में रचि -पची राजनीतिक पार्टियों के दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो गया*
लोकतंत्र के पवित्र उत्सव के दूसरे फेज का चुनाव आज 26 अप्रैल को 13 राज्यो की 88 सीटों पर 12 सौ उमीदवार उतरे है।इनके भाग्य का फैसला आज 26 को सुरक्षित होगा।भाजपा ने दस सालों की विकास की रूपरेखा देश के समक्ष पेश कर रही है।वही कांग्रेस एक दो मुद्दे पर हमलावर है।राममंदिर की सौ करोड़ जनता आभारी है।शिक्षा प्रणाली में अमूलचूल परिवर्तन सरकार की नवयुवको के लिए आगे बढ़ने की सौगात समझी जा रही है।कश्मीर की सुलगती आग को शांत करने की कोशिश की गई है।यह सतारूढ़ भाजपा की बडी उपलब्धि में से एक रही है।सरंक्षण को लेकर पिछली सरकारों ने ध्यान नही दिया।जिसके कारण सरंक्षण विभाग को सरकार ने मजबूती देकर देशहित में काम किया है।नक्सलियों को अपनी औकात बताते हुए सरकार ने आतंकवादी और नक्सलियों की हिंसा से आहत होकर नेस्तनाबूद करने के लिये तैयार है।मशीनरियों को कड़क बनाने का काम किया है।कोरोना के दौरान वैक्सिनेशन की इस बड़ी उपलब्धि के लिए भारत का बखान दुनिया ने किया है।भारत उभरती शक्ति है।पांचवी आर्थिक शक्ति की और बढ़ते भारत को अमेरिका की ईर्ष्या से नेताओ के दिल खट्टे हो गए है।अमेरिका ही दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में रहना चाहता है।काशि कोरिडोर और स्पेस पर विजय पताका फहराना किसी के वश में नही था।दुनिया ने भारत को नजदीक से निहारा है।एम्स इंफ्रास्ट्रक्चर की सिध्दि को दुनिया ने निहारा है।मंत्रालय स्तर पर जीरो करप्शन को लेकर विपक्ष भी असमंजस में है।जीरो बम्ब ब्लास्ट कश्मीर में शांति स्थापित कर पाकिस्तान को बता दिया कि भारत किसी से कम नही है।रेलवे में सौ प्रतिशत बिजलीकरण और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत ने दूसरा दर्जा प्राप्त कर लिया है।रेलवे फाटक बंद करना और वंदे मातरम ट्रेन की सिद्धि के साथ ही एक भी गोली चलाए बिना पाकिस्तान को अपनी औकात बताते वाली सरकार ने दस वर्षों की विकास की रफ्तार पर चुटकी लेते हुए विपक्ष को करारा झटके दिए जा रहे है।हर घर नल योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा योजना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए चारधाम योजना की विषय पर योजनाओ का लाभ जनता भोग रही है।विपक्ष ने हर समय सतारूढ़ सरकार पर हमला बोलकर कहा है कि सतारूढ़ सरकार देश बेचने निकली है।पित्रोदा के बयान पर मोदी ने कहा कि कांग्रेसी लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।इन उपलब्धियों के भाजपा ने चुनाव में भुनाया है।मतदाता ही निर्णय कर सकते है।सुरक्षित जीवन और बच्चो के भविष्य की चिंता हर माता पिता को होती है।ईमानदार और देशभक्ति जिसमे कूट कूट कर भरी हुई है ऐसे पात्र को विजय का वरण करना है।आज मतदान अवश्य करे और दूसरे को भी मतदान करने का आग्रह करें।

 

*कांतिलाल मांडोत*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031